![Shahid Kapoor ने बॉलीवुड में पूरे किए 23 साल, कहा- अब खुद को उस रूप में सोच भी नहीं सकता](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/shahid_2-sixteen_nine.jpg)
Shahid Kapoor ने बॉलीवुड में पूरे किए 23 साल, कहा- अब खुद को उस रूप में सोच भी नहीं सकता
AajTak
एक्टर शाहिद कपूर के अंदर काफी चेंजेस आ चुके हैं. अपने करियर के 23 साल पूरे कर लेने के बाद शाहिद ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि अब वे अपने आप को उस रूप में देखना इमेजिन भी नहीं कर सकते हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को इंडस्ट्री में आए काफी समय बीत चुका है. एक्टर ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया है. एक्टर ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी उस समय वे एकदम ऐसे नहीं लगते थे जैसे वे आज दिखते हैं. एक्टर के अंदर काफी चेंजेस आ चुके हैं. अपने करियर के 23 साल पूरे कर लेने के बाद शाहिद कपूर ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि अब वे अपने आप को उस रूप में देख भी नहीं सकते हैं.
इश्क-विश्क से बदली किस्मत
एक्टर ने कहा, ''फिल्म इश्क-विश्क (Ishq Vishk) ने मेरा जीवन हमेशा के लिए बदल दिया. वो मेरे लिए सबकुछ था. उस समय न्यूकमर्स का इंडस्ट्री में आना बहुत मुश्किल होता था. और मुझे तो बिल्कुल भी अंदाजा ही नहीं था कि मुझे शूट करने को मिल जाएगा. मुझे कभी-कभी छोटे-मोटे विज्ञापन मिल जाते थे. लोगों ने मुझे रेकगनाइज करना शुरू कर दिया. इस वजह से मुझे कुछ ऑडिशन्स करने को मिल गए.''
KGF 2 संग क्लैश से डर गए Shahid Kapoor? जर्सी के प्रोड्यूसर ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की असली वजह
जब एक्टर से पूछा गया कि वे वैसे ही हैं जैसे 23 साल की उम्र में थे या फिर उनके अंदर बदलाव आए हैं. एक्टर ने इसपर कहा- बिल्कुल भी नहीं. मेरे अंदर काफी ज्यादा बदलाव आ चुके हैं और मैं अब तो अपने आप को लाइफ के उस पार्ट से रिलेट भी नहीं कर पाता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि जीवन की खूबसूरती उसके बदलते रहने में है. अगर इंसान ना भी खुद को बदले तो भी उसे जीवन से सीखने को तो बहुत कुछ मिलता ही है. ये बात सही है कि आपको अपनी रूट्स को कभी नहीं बदलना चाहिए लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप ग्रो करने से इंकार कर दें. दोनों ही बहुत अलग चीजें हैं. बहुत से ऐसे लोगों से मैं मिला हूं जो बदलना नहीं चाहते लेकिन इस वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है. आपको ग्रो करना पड़ेगा. सही हो या गलत, आपके पास बदलवा की संभावना हमेशा रहेगी. ये सब जीवन का हिस्सा है.
पुष्पा, RRR की बंपर कमाई को धूल चटाएगी KGF 2? यश की फिल्म ने बनाए ये रिकॉर्ड
![](/newspic/picid-1269750-20250216122122.jpg)
साहित्य आज तक के मंच पर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'मेरे हज़्बंड की बीवी' के बारे में विस्तार से चर्चा की. दोनों ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि यह एक आदमी की कहानी है जो अपने पास्ट और फ्यूचर के बीच फंसा हुआ है. फिल्म में गंभीर विषय को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216114943.jpg)
रवि किशन ने अपने करियर और स्टारडम के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के बाद कैसे उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. भोजपुरी और बिहारी एक्सेंट को मेनस्ट्रीम में लाने का श्रेय उन्होंने अपने स्वैग को दिया. रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के साथ अपने संबंधों और मजेदार किस्सों का भी जिक्र किया, जिसमें श्मशान भूमि के उद्घाटन का वाकया शामिल है. उन्होंने अपने डायलॉग लिखने और कैमरे के सामने प्रदर्शन के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250216111602.jpg)
भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने अपने जीवन संघर्ष और राजनीतिक सफर पर खुलकर बात की. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और इसे सुधारने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया. रवि किशन ने कहा कि वे गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने और नए कलाकारों को मौका देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने का भी संकेत दिया, जो युवाओं को प्रेरणा दे सकती है. रवि किशन ने आत्महत्या के खिलाफ भी मजबूत संदेश दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250216104238.jpg)
साहित्य आज तक में रवि किशन ने अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वे साढ़े 750 फिल्मों के बाद भी नॉर्मल रह पाए हैं. रवि किशन ने कहा कि यह ईश्वरी कृपा है कि वे स्टारडम छूने के बाद भी पगलाए नहीं. उन्होंने अपने संसद सदस्य के रूप में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. रवि किशन ने फैंस के साथ अपने व्यवहार और उनके प्यार के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250215160501.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153626.jpg)
14 फरवरी, शुक्रवार को मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि अभी तक रणवीर इलाहबादिया ने अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करवाई है. उनसे कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब यूट्यूबर ने खुद सामने आकर कहा है कि वो भाग नहीं रहे. रणवीर ने एक पोस्ट में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और वो डरे हुए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.