Shah Rukh Khan Net Worth: 10 साल बाद IPL में फिर बजा शाहरुख का डंका... जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं किंग खान?
AajTak
Shah Rukh Khan Net Worth: आईपीएल के 17वें सीजन में जीत का डंका बजाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन खत्म हो गया और इसमें बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का डंका 10 साल बाद फिर बजा है. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को करारी शिकस्त देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. शाहरुख की टीम को विजेता बनने पर 20 करोड़ रुपये का इनाम मिला. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वाले शाहरुख खान की नेटवर्थ की बात करें, तो इनकी ये सबसे अमीर अभिनेता के तौर पर पहचाने जाते हैं और इनकी कुल संपत्ति (Shah Rukh Khan Net Worth) 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
एक फिल्म के लिए करते हैं इतना चार्ज Bollywood अभिनेता शाहरुख खान ने दिल्ली से अपना सफर तय किया और मुंबई में छा गए. अपनी एक्टिंग की दम पर उन्होंने फिल्म जगत में अलग जगह बनाई और जमकर कमाई भी की. शाहरुख खान को फिल्म हिट होने की गारंटी भी माना जाता है. 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से भी ये मशहूर हैं. फोर्ब्स की भारत में Highest Paid Actors की लिस्ट में शाहरुख खान का नाम आता है और ये एक फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.
6300 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति Forbe's की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ (Shah Rukh Khan Networth) लगभग 760 मिलियन डॉलर है, जो कि भारतीय करेंसी रुपये में देखें तो करीब 6,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनकी नेटवर्थ में सबसे बड़ा हिस्सा उनकी फिल्मों से होने वाली कमाई का ही है. इसके अलावा उनकी आय के स्त्रोतों में ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर आईपीएल टीम KKR तक में किया गया इन्वेस्टमेंट शामिल है.
बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ करार न केवल फिल्मों के जरिए बल्कि शाहरुख खान ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. शाहरुख खान Pepsi, Hyundai Santro, Nokia, Lux, Dish TV, Big Basket, Reliance Jio, LG TV, Denver, ICICI Bank, Fair & Handsome समेत कई ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं और इनके विज्ञापनों में नजर आते हैं.
इसके अलावा उनकी नेटवर्थ में विभिन्न व्यवसायों में किए गए उनके निवेश का भी योगदान है. जिनमें से एक सफल व्यवसाय रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है, जिसके वे अपनी पत्नी गौरी खान के साथ सह-मालिक हैं. इसके अलावा क्रिकेट से उनका खासा लगाव है और वह एक आईपीएल टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक भी हैं.
मुंबई से लेकर दुबई तक आलीशान घर शाहरुख खान की लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक उनका मुंबई स्थित घर मन्नत भी पेश करता है, जो करीब 200 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत का आलीशान आशियाना है. उनकी अन्य प्रॉपर्टीज पर नजर डालें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख के पास लंदन के अलावा और दुबई के पाम जुमेराह पर एक लग्जरी विला है. बता दें कि दुबई (Shah Rukh Khan Dubai House) के इस इलाके में दुनिया के कई रईसों का घर हैं और इनमें एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी शामिल हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.