
Shah Rukh Khan ने शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस को कहा शुक्रिया, यूजर्स ने पूछा- क्या ये डॉन 3 का लुक है?
AajTak
फोटो में शाहरुख खान को एक कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. उनके हाथ में मोबाइल है और वह मिरर में देख रहे हैं. शाहरुख ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. फोटो में शाहरुख खान क्लीन शेव लुक में हैं. देखकर लगता है कि यह फोटो उन्होंने अपनी वैनिटी वैन में खींचा है.
शाहरुख खान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं. बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख खान को फैंस ने खूब प्यार दिया. ऐसे में अब किंग खान ने फैंस को शुक्रिया कहा है. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रेयर मिरर सेल्फी पोस्ट की है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने सभी को थैंक्स कहा. फोटो देख फैंस सोच में पड़ गए हैं कि कहीं ये उनका डॉन 3 का लुक तो नहीं.
शाहरुख ने शेयर की मिरर सेल्फी
फोटो में शाहरुख खान को एक कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. उनके हाथ में मोबाइल है और वह मिरर में देख रहे हैं. शाहरुख ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. इसके ऊपर उन्होंने ब्लैक ब्लेजर भी पहना हुआ है. उनके गले में व्हाइट और मैरून टाई भी है. साथ ही उन्होंने हाथ में घड़ी पहनी हुई है. फोटो में शाहरुख खान क्लीन शेव लुक में हैं. देखकर लगता है कि यह फोटो उन्होंने अपनी वैनिटी वैन में खींचा है.
अपने पोस्ट में शाहरुख खान ने लिखा, 'मेरे इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने का जश्न केक और एडिट की फोटोज और अच्छी-अच्छी चीजों के साथ मनाने के लिए सभी का शुक्रिया. मेरे लिए सेलिब्रेट करने का बेस्ट तरीका आज पूरा दिन काम करने और एंटरटेनमेंट बनाना है. सभी को प्यार.' वहीं कई यूजर्स का कहना है कि यह उनका डॉन 3 का लुक हो सकता है.
सुपरस्टार बनने से पहले इन फिल्मों-टीवी सीरियल में नजर आए थे Shah Rukh Khan, आपने देखा?
25 जून को शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे किए थे. उन्होंने 1992 में फिल्म दीवाना से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, बाजीगर, डर, बादशाह संग कई बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. शाहरुख खान का रोमांटिक अंदाज फैंस के दिलों में बसा हुआ है. तभी उन्हें किंग खान कहा जाता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.