
Shah Rukh Khan ने किया गणपति का स्वागत, बेटे अबराम संग की पूजा
AajTak
गणेश चतुर्थी के त्यौहार में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी डूबे हुए नजर आए. एक्टर ने घर पर गणपति की स्थापना की है. इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर शाहरुख ने कहा,'मैंने और मेरे बेटे ने गणपति का स्वागत किया है. इसके बाद प्रसाद में मिले मोदक बहुत स्वादिष्ट थे. सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई.'
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले एक्टर ने अपने घर पर परिवार के साथ तिरंगा फहराया था. अब एक्टर गणेश चतुर्थी के त्योहार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख ने अपने घर पर गणपति का स्वागत किया है. शाहरुख हमेशा से ही हर धर्म के त्यौहार को सेलिब्रेट करने में यकीन रखते हैं. वे हर साल इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.
शाहरुख के घर पधारे गणपति जीतीनों
ईद हो या दीवाली, शाहरुख खान हर फेस्टिवल को दिल से मनाते हैं. एक्टर के घर जोर शोर से सभी त्योहारों की तैयारियां की जाती हैं. हर बार की तरह इस बार भी एक्टर गणपति महोत्सव के रंग में रंगे नजर आए. शाहरुख ने अपने घर पर गणपति को विराजमान किया है. मूर्ति स्थापित कर एक्टर ने फोटो शेयर किया. गणपति की मूर्ति स्थापित कर शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा- ''गणपति जी का स्वागत किया गया है. मेरे और छोटे के जरिए. इसके बाद हमने मोदक खाए जो कि काफी स्वादिष्ट थे. आप अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं. सीखना है, कड़ी मेहनत करना, भगवान में विश्वास रखना. आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.''
शाहरुख खान ने गणपति स्वागत के लिए 'मेरे छोटे' से अबराम के नाम की ओर इशारा किया है. अबराम शाहरुख के सबसे छोटे बेटे हैं और बेहद लाडले हैं. 15 अगस्त को भी शाहरुख और गौरी ने अबराम के हाथ से ही तिरंगा फहराया था. तब भी शाहरुख ने नई सीख सीखने की बात कही थी. शाहरुख ने कहा था कि आने वाली जनरेशन को वक्त लगेगा, हमारे क्रांतिकारियों की कुर्बानी को समझने में.
शाहरुख की पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग उन्हें गणपति उत्सव की बधाईयां दे रहे हैं. गणपति बप्पा में शाहरुख के विश्वास को देख फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे है. बता दें एक्टर हर साल गणपति का स्वागत करते हैं, और खुद इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.