
Shah Rukh Khan का 'आजाद हिंद फौज कनेक्शन' आया कबीर खान के काम, सुपरस्टार ने सीरीज के लिए नहीं लिए पैसे
AajTak
सलमान खान के साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी आइकॉनिक फिल्में बना चुके कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के साथ काम करने का मौका उन्हें कैसे मिला. कबीर ने बताया कि जब उन्होंने सोचा कि इसके लिए किसकी आवाज बेस्ट रहेगी तो उनके दिमाग में तुरंत शाहरुख का नाम आया.
सुपरस्टार शाहरुख खान के पिता देश की आजादी की लड़ाई में शामिल रहे थे ये बातें सभी जानते हैं. अब डायरेक्टर कबीर खान ने बताया है कि शाहरुख का एक आजाद हिंद फौज कनेक्शन है और इस कनेक्शन ने कैसे उनके एक प्रोजेक्ट को हेल्प की.
सलमान खान के साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी आइकॉनिक फिल्में बना चुके कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के साथ काम करने का मौका उन्हें कैसे मिला. कबीर ने बताया कि कैसे एक पुराना कनेक्शन होने के नाते शाहरुख ने उनके प्रोजेक्ट के लिए फीस भी नहीं चार्ज की थी.
शाहरुख का आजाद हिंद फौज कनेक्शन मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में कबीर खान ने बताया, 'मैंने अपनी पहली ओटीटी सीरीज बनाई- द फॉरगॉटन आर्मी. और एक ऐसी बात है जो बहुत कम लोगों को पता होती है. शाहरुख के पिता जनरल शाहनवाज खान से बहुत करीबी से जुड़े हुए थे. जनरल शाहनवाज खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के टॉप जनरल्स में से एक थे. और शाहरुख के पिता उनके क्लोज एसोसिएट थे.'
कबीर खान के इस शो में हर एपिसोड से पहले एक 30 सेकंड का इंट्रो मिलता है, जो उस एपिसोड का एक ऐतिहासिक कॉन्टेक्स्ट बताता है. कबीर ने बताया कि जब उन्होंने सोचा कि इसके लिए किसकी आवाज बेस्ट रहेगी तो उनके दिमाग में तुरंत शाहरुख का नाम आया.
कबीर ने बताया, 'तो मैंने बस इसके लिए एक चांस किया. मैंने उन्हें कॉल किया और कहा कि शाहरुख, आजाद फौज पर मैंने एक सीरीज बनाई है, क्या आप इसमें अपनी आवाज देंगे? उन्होंने बिना सोचे तुरंत जवाब दिया- बिल्कुल करूंगा. वो बांद्रा में डबिंग स्टूडियो आए, उन्होंने बैठकर डबिंग की और उन्होंने ये बिल्कुल फ्री में किया. उन्होंने इसके लिए पैसे लेने से इनकार कर दिया.'
शाहरुख के पिता भी थे आजादी की लड़ाई में शामिल एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि उनके पिता देश की आजादी के दौर में पॉलिटिक्स से बहुत करीबी से जुड़े हुए थे. उन्होंने बताया था, 'मेरा परिवार खासकर मेरे पिता, हम सब उस समय देश की राजनीति से काफी करीब से जुड़े हुए थे क्योंकि वो खुद इस देश के सबसे युवा स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे और जनरल शाहनवाज जैसे लोगों से जुड़े हुए थे.' जनरल शाहनवाज खान, शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के कजिन थे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.