
Shabaash Mithu के लिए तापसी ने शाहरुख से ली इंस्पिरेशन, कहा- 'वो 70 मिनट...मैं कभी नहीं भूली'
AajTak
दिल्ली में पली-बढ़ी तापसी ने कहा कि वो अपने ही शहर से आने वाले शाहरुख के सफर और उनके राइज से बहुत जुड़ा हुआ महसूस करती हैं. तापसी कहती है कि,"वो दिल्ली से आते हैं, उसी जगह से जहां से मैं आती हूं, उन्होंने एकदम जीरो से शुरुआत की.
तापसी पन्नू, डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म शाबाश मिट्ठू में लीड रोल प्ले कर रही हैं. ये फिल्म भारत की वुमेन्स क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज पर बेस्ड है. इस स्पोर्ट्स ड्रामा में मिताली राज को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, और कैसे उन्होंने अपने सपने को पूरा किया, उसे दिखाया गया है. इस फिल्म के लिए तापसी ने ना सिर्फ क्रिकेट खेलना सीखा है बल्कि उन्होंने और भी कई जगह से इंस्पिरेशन लिया है.
शाहरुख से हुई इंस्पायर शाहरुख खान की चक दे इंडिया का फेमस सीन तो आपको याद ही होगा, जहां शाहरुख गर्ल्स प्लेयर्स को 70 मिनट वाला इंस्पायरिंग भाषण देते है. तापसी ने पहली बार इस दृश्य को याद करते हुए कहती हैं, “जब मैंने पहली बार वह भाषण सुना तो मैं बस उठ कर अपने पैशन की ओर भागने के लिए तैयार थी. वो एक आइकोनिक मोमेंट है और क्लासिक भी. इसलिए, मुझे लगता है कि जब भी मुझे प्रोत्साहन या प्रेरणा की आवश्यकता होती है, मैं फिल्म वापस से देखती हूं.''
तापसी ने आगे कहा कि मैंने तो फिल्म की को-स्टार्स से भी फिल्म देखने के लिए कहा, जब हम क्लाइमैक्स सीन शूट कर रहे थे. तापसी बोलीं, ''जब भी फिल्म शाबाश मिट्ठू के लिए मुझे लगता थी कि हमें प्रेरणा की जरूरत है तो, मैं अपनी टीम ( जो लड़कियां मेरे साथ अभिनय कर रही थीं) से कहती थी कि चलो चक दे इंडिया फिल्म देखते हैं. यह वास्तव में मदद करता है"
अपने इंस्पिरेशन के साथ फिल्म कर रहीं तापसी
दिलचस्प बात यह है कि तापसी शाहरुख खान के साथ उनकी आने वाली फिल्म डंकी में भी साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख के साथ काम करने के उत्साह के बारे में पूछे जाने पर तापसी ने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्म रिलीज होने पर मैं इसके बारे में विस्तार से बात करूंगी. अभी के लिए, मैं इतना ही कहूंगी कि आप समझ सकते हैं कि अगर मैं मेरी छत से पूरी ताकत से आवाज लगा के चिल्लाऊं, उतना एक्साइटमेंट मेरे अंदर है. यह अभी भी विश्वास करना मुश्किल है. लेकिन, मैं धीरे-धीरे इसे डाइजेस्ट कर रही हूं.''
आपको बता दे कि शाबाश मिट्ठू थियेटर्स में 15 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, शाहरुख और तापसी की फिल्म 'डंकी' का शूट अप्रैल में शुरू हो चुका है. तापसी ने बताया कि टीम ने शूट का फर्स्ट शिड्यूल पूरा कर लिया है. 'डंकी' 22 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.