
September में ऑडियन्स को मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, आने वाले हैं ये शोज
AajTak
सितंबर के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शोज, मूवीज और वेब सीरीज हैं जो रिलीज होने वाली हैं. इसी की एक लिस्ट हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं. 3 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच ये सारे शोज रिलीज होंगे. यानी आपको एंटरटेनमेंट की फुल डोज सितंबर के महीने में मिलने वाली है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन शोज हैं जो दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देते हैं. वेब सीरीज के साथ शॉर्ट फिल्म्स, मूवीज और न जाने किस-किस तरह का कॉन्टेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जो दर्शक को मनोरंजन की डबल डोज देता है. आने वाले महीने यानी सितंबर में कई वेब सीरीज और शोज ऐसे हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी जी5, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, सोनी लिव और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाले हैं. आज हम आपको इसी की लिस्ट बताने वाले हैं...
'खुदा हाफिजः चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा' विद्युत जामवाल स्टारर यह फिल्म 2 सितंबर को रिलीज हो रही है. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म की कहानी समीर और नरगिस की है, जहां वह जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव देखते हैं. दोनों के जीवन में नन्ही परी नंदिनी आती है जो परिवार को पूरा करती है. लेकिन इनकी खुशियों को नजर लग जाती है. फिल्म में एक अजीब ट्विस्ट भी नजर आने वाला है. नंदिनी को कोई किडनैप कर लेता है. पूरी कहानी जानने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का आप रुख कर सकते हैं.
'फैबुलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज सीजन 2' यह रिएलिटी सीरीज भी 2 सितंबर को ही रिलीज होने वाला है. यह साल 2020 में आए 'फैबुलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज' का सीक्वल है. इसमें नीलम कोठारी, सीमा खान, महीप कपूर और भावना पांडे नजर आने वाली हैं. इस रियलिटी सीरीज में आप देखेंगे कि किस तरह इंडस्ट्री की वाइव्ज अपनी पर्सनल लाइफ स्पेंड करती हैं.
'झलक दिखला जा 10' डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' 3 सितंबर, 2022 को शनिवार रात 8 बजे शुरू होगा. पहले एपिसोड में शो के सभी सितारों की पहली झलक दिखाई जाएगी. ऑडियन्स शो में अपने चहेते सितारों को डांस परफॉर्मेंस देते हुए देखेगी. इसमें कोरियोग्राफर्स के साथ सेलेब्स की जोड़ी बनी है. कंटेस्टेंट्स को उनके डांस के लिए जजेज न सिर्फ नंबर देंगे, बल्कि एलिमिनेशन भी वही करेंगे. इसमें रुबीना दिलैक, निया शर्मा, नीति टेलर और धीरज धूपर से लेकर 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा रहे फैजल शेख का नाम भी शामिल है.
'द कपिल शर्मा शो' टीवी का पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' भी वापसी करने वाला है. शो नए सीजन और नए चेहरों के साथ वापसी करने वाला है. 10 सितंबर से शो ऑनएयर होगा. एंटरटेनमेंट के शौकीनों को फिर से अपने पसंदीदा शो के दीदार होंगे. कपिल शर्मा शो का ये चौथा सीजन होगा. मोनेटरी इश्यू की वजह से कृष्णा अभिषेक ने यह शो छोड़ दिया है. इस शो में पांच नए चेहरे नजर आएंगे.
'थॉरः लव एंड थंडर' मार्वेल स्टूडियो की यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में क्रिस हेमस्वर्थ और क्रिश्चियन बेल लीड रोल में नजर आएंगे. वैसे यह फिल्म जुलाई के महीने में 7 तारीख को इंडिया में रिलीज हुई थी, लेकिन मार्वेल स्टूडियो फिल्म्स के दीवाने इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. यह सभी के लिए गोल्डन चांस होगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.