
Seedhi Baat LIVE: पहली फिल्म में काम के कितने पैसे मिले थे? सीधी बात में अक्षय कुमार ने बताया
AajTak
Seedhi Baat Live: अक्षय कुमार ने सुधीर चौधरी से अपने करियर में चल रहे बुरे दौर से लेकर अपकमिंग फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. साल 2022 से ही अक्षय की लगातार रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन कर रही हैं. बावजूद इसके उनके पास लगभग 5 और फिल्में हैं.
Seedhi Baat Live: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानी अक्षय कुमार, आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में सुधीर चौधरी के सवालों के जवाब दे रहे हैं. इस बातचीत में अक्षय अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात कर रहे हैं. अक्षय ने बताया कि कैसे उनके पास कनाडा का पासपोर्ट होने और भारत का नागरिक ना होने पर ट्रोल किया जाता है, तो बुरा लगता है. अक्षय ने बताया कि उन्हें अपनी मां की कितनी याद आती है. इंटरव्यू के दौरान अक्षय इमोशनल भी होते दिखे.
अक्षय ने साथ ही अपने करियर में चल रहे बुरे दौर को लेकर भी बात की. पिछले साल से ही उनकी लगातार रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन कर रही हैं. बावजूद इसके उनके पास फिलहाल 5 और फिल्में हैं. हाल ही में उनकी सेल्फी फिल्म रिलीज हुई है, जिसका शुरुआती प्रदर्शन भी निराशाजनक ही रहा है.
इनकम टैक्स ने की तारीफ
अक्षय ने पांच साल में 625 करोड़ इनकम टैक्स को दिए. अक्षय को इनकम टैक्स वालों ने सम्मान दिया है. अक्षय ने कहा कि मैं जितना भी कमाता हूं. पैसा कमाना ये नहीं है कि मुझे पैसा कमाना ही है. किसी को जरूरत हो तो दे देता हूं. मैं पैसे के पीछे भागता नहीं हूं. मैं फैमिली को घूमाने भी ले जाता हूं.
पहली फिल्म के लिए मिले 50 हजार अक्षय ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली कमाई 50 हजार रुपये लाकर पापा को दे दी थी. मैं हमेशा काम करता हूं. मैं कभी वैनिटी वैन में जाकर नहीं बैठ जाता हूं. मैं मानता हूं कि प्रोड्यूसर ने पैसे लगाए हैं, तो उसे काम में लाना चाहिए.
अक्षय ने शेयर किया किस्सा

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.