!['SDM बनते ही भूल गइले', भोजपुरी गानों में छाए ज्योति मौर्य-आलोक, आपने सुना?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202307/jyoti_cover-sixteen_nine.jpg)
'SDM बनते ही भूल गइले', भोजपुरी गानों में छाए ज्योति मौर्य-आलोक, आपने सुना?
AajTak
एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद पर अब तक 10 से ज्यादा गाने बनाए जा चुके हैं. दिलचस्प बात ये है कि इन गानों को काफी पसंद भी किया जा रहा है. कुछ गानों के लिए आलोक मौर्य को सपोर्ट किया गया है. वहीं कुछ गानों में दोनों के बिगड़ते रिश्तों का जिक्र है.
भोजपुरी सिनेमा दिन-ब-दिन बेहद क्रिएटिव होता जा रहा है. इंडस्ट्री में हर मुद्दे पर फौरन गाने बना दिए जाते हैं. करेंट मुद्दों पर भोजपुरी गाने सुनकर किसी को भी समझ आ जाएगा कि हमारे आस-पास क्या हो रहा है. कुछ गाने एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य पर भी बनाए गए हैं. गानों के जरिए SDM की कहानी को किस तरह पेश किया गया है. उस पर थोड़ी बात कर लेते हैं.
ज्योति मौर्य-आलोक मौर्य पर बने गाने ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य विवाद पर अब तक 10 से ज्यादा गाने बनाए जा चुके हैं. दिलचस्प बात ये है कि इन गानों को काफी पसंद भी किया जा रहा है. कुछ गानों के लिए आलोक मार्य को सपोर्ट किया गया है. वहीं कुछ गानों में दोनों के बीच आई दूरियों का जिक्र हुआ है.
-इस लिस्ट में टॉप पर एसडीएम ज्योति मौर्या आलोक मौर्या पर बनी चालीसा है, जिसे चंदा शर्मा ने अपनी आवाज दी है. ये गाना 5 जुलाई को रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
-दूसरे नंबर पर 'एसडीएम बनते ही भूल गईलु' सॉन्ग है, जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ट्रेंडिंग गाने को रितीक पांडे ने गाया है. गाने के लिरिक्स गुरुदेव जी ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक अमन रॉक है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...