School Offices Closed: कल स्कूल रहेंगे बंद, दफ्तरों को WFH कराने की सलाह
Zee News
Bengaluru Schools Closed: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश की तीव्रता में वृद्धि के कारण एहतियाती संदेश के तौर पर बेंगलुरु को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है. मंगलवार सुबह से ही बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
Bengaluru Rain Update: बेंगलुरु में लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई इलाकों में मंगलवार को जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद कल स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है और कंपनियों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने दें.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?