
Scarlett Johansson ने Benicio del Toro संग लिफ्ट में किया था सेक्स? सालों बाद बताया सच
AajTak
Benicio और स्कार्लेट ने एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर में साथ काम किया था. लेकिन दोनों ने फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं किया था. स्कार्लेट ने फिल्म में अपने रोल Natasha Romanoff यानी ब्लैक विडो को दोहराया था. वहीं Benicio ने Taneleer Tivan यानी द कलेक्टर का कैमियो किया था. हालांकि दोनों को कभी रोमांटिकली लिंक नहीं किया गया था.
हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कार्लेट जोहानसन ने खुद को लेकर उड़ी बहुत बड़ी अफवाह पर चुप्पी तोड़ दी है. अटकलें थीं कि स्कारलेट और एक्टर Benicio del Toro ने एक अवॉर्ड शो के बाद एलिवेटर में सेक्स किया था. स्कारलेट ने इस अपमानजनक अफवाह पर Benicio का नाम लिए बिना रिएक्ट किया है.
स्कार्लेट जोहानसन को किस बात से लगता है डर?
TheSkimm के 9 to 5ish पॉडकास्ट पर बोलते हुए स्कार्लेट ने कहा- ये ऐसी कहानी है जो मुझे लंबे समय से फॉलो कर रही है. लेकिन मुझे हमेशा से ये अपमानजनक लगा. मैं हमेशा खुद के बारे में सोच रही थी. ये कठिन था. ये एक छोटा पीरियड था. इसके लोजिस्टिक्स मेरे लिए काफी अनाकर्षक थे. मैं एक ऐसी इंसान हूं जिसे कुछ गलत करते हुए पकड़े जाने का हमेशा डर रहता है. इसलिए ये अफवाह मेरे लिए और भी बेतुकी बन गई थी.
Bharti Singh Baby Boy First Photo: दो से तीन होकर हॉस्पिटल से लौटीं भारती सिंह, बताया क्या रखा है बेबी का नाम
स्कार्लेट की 2020 में हुई शादी
Benicio और स्कार्लेट ने एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर में साथ काम किया था. लेकिन दोनों ने फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं किया था. स्कार्लेट ने फिल्म में अपने रोल Natasha Romanoff यानी ब्लैक विडो को दोहराया था. वहीं Benicio ने Taneleer Tivan यानी द कलेक्टर का कैमियो किया था. हालांकि दोनों को कभी रोमांटिकली लिंक नहीं किया गया था. स्कार्लेट ने साल 2020 में कॉमेडियन-राइटर कोलिन जोस्ट से शादी की. इस शादी से उनका एक बच्चा है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.