Scam 2010: नया स्कैम खोलने जा रहे हंसल मेहता, इस बार आएगा द सुब्रत रॉय सागा
AajTak
'स्कैम 1992' और 'स्कैम 2003' के बाद अब इस शो का तीसरा सीजन अनाउंस कर दिया गया है. इसका टाइटल है 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा'. हंसल ने बताया की तीसरे सीजन को वो फिर से खुद डायरेक्ट करने वाले हैं.
सोनी लिव की स्कैम सीरीज एक बड़ी फ्रैंचाइजी बन चुकी है. 'स्कैम 1992' और 'स्कैम 2003' के बाद अब इस शो का तीसरा सीजन अनाउंस कर दिया गया है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट और हंसल मेहता इस बार सुब्रत रॉय सहारा की कहानी लेकर आ रहे हैं और इसका टाइटल है 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा'.
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर 'स्कैम 2010' का अनाउंसमेंट टीजर शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली एक जानकारी भी दी.
फिर से डायरेक्टर की कुर्सी पर लौट रहे हंसल हंसल ने बताया की तीसरे सीजन को वो फिर से खुद डायरेक्ट करने वाले हैं. बता दें, हर्षद मेहता की कहानी लेकर आए 'स्कैम 1992' को हंसल ने खुद डायरेक्ट किया था. वहीं, अब्दुल करीम तेलगी की कहानी पर बेस्ड 'स्कैम 2003' के डायरेक्टर उनके बेटे, जय मेहता थे.
स्कैम के पहले सीजन में प्रतीक गांधी ने लीड रोल निभाया था और उनके काम को बहुत पसंद किया गया था. दूसरे सीजन में गगन देव रियार ने अब्दुल करीम तेलगी का किरदार निभाया. उनके काम को तो बहुत तारीफ मिली, मगर 'स्कैम 2003' उस लेवल पर ऑडियंस को एंटरटेन नहीं कर पाया, जैसा 'स्कैम 1992' ने किया था. इस बार शो में लीड कौन होगा ये जानकारी अभी मेकर्स ने शेयर नहीं की है.
कौन थे सुब्रत रॉय? सुब्रत रॉय, सहारा ग्रुप के फाउंडर थे, जिन्हें बाद में इन्वेस्टर फ्रॉड के लिए अरेस्ट किया गया था. 2014 में उन्हें 10 हजार करोड़ का बकाया न चुकाने के लिए जेल भेजा गया था. दो साल जेल में रहने के बाद, सुब्रत 2016 में पैरोल पर बाहर आए थे मगर जब SEBI (सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज ब्यूरो ऑफ इंडिया) ने सुप्रीम कोर्ट से पैरोल कैंसिल करने की अपील की तो उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया.
क्या था सुब्रत रॉय का 'स्कैम'? सुब्रत रॉय ने 1978 में सिर्फ 2000 रुपये से अपना बिजनेस शुरू किया था. उन्होंने कई चिट-फंड स्कीम शुरू कीं और गरीबी में जी रहे बहुत सारे लोगों से करोड़ों रुपये की इन्वेस्टमेंट जुटाने में कामयाब रहे, जिन्हें बैंकिंग के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी. 2010 में जब SEBI ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया, तो पाया कि उन्होंने तीन करोड़ लोगों से 24 हजार करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.