SC ने ख़बरों को 'सांप्रदायिक लहजे' में पेश करने पर जताई चिंता, कहा- इससे खराब होगी देश छवि
Zee News
अदालत ने कहा कि निजी समाचार चैनलों के एक वर्ग में जो भी दिखाया जा रहा है उसका लहज़ा सांप्रदायिक है.
शोएब रज़ा/नई दिल्ली: जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया मंचों और वेब पोर्टल्स पर फर्जी खबरों पर गुरुवार को गंभीर चिंता जताई और और कहा है कि मीडिया के एक वर्ग में झूठी ख़बरों को चलाने और उन्हें सांप्रदायिक लहज़े में पेश करने से देश का नाम ख़राब हो सकता है. इस पीठ की सदारत चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना कर रहे थे. साथ ही जस्टिस सूर्य कांत और एएस बोपन्ना भी इस बेंच में शामिल थे. इन याचिकाओं में पिछले साल निज़ामुद्दीन मरकज़ में हुई एक धार्मिक सभा को लेकर "फ़ेक न्यूज़" के फैलाव पर रोक लगाने के लिए केंद्र को निर्देश देने और इसके ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की माँग की गई है.More Related News