SAY NO TO PLASTIC TRICOLOR: सिर्फ कागज या कपड़े का राष्ट्रीय झंडा फहराने की अपील
Zee News
प्लास्टिक से बने तिरंगा के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान और उसे लेकर स्वदेशी सोशल नेटवर्किंग ऐप ’कू’ पर चलाई जा रही जागरूकता अभियान में शुक्रवार को देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया और लोगों से प्लास्टिक का तिरंगा न फहराने की अपील की.
नई दिल्लीः प्लास्टिक तिरंगा बंद करने के लिए देश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्लास्टिक तिरंगे को लेकर ’कू’ एप पर चल रही मुहिम को देश भर से जोरदार हिमायत मिल रही है. इस मुहिम को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी समर्थन मिला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इस मुहिम में हिस्सा लेते हुए अपने ऑफिशियल कू अकाउंट से अपील की, “75वें स्वतंत्रता दिवस पर मैं प्रदेश के सभी भाई-बहनों व युवाओं से अनुरोध करता हूं कि आप कागज या कपड़े से बने तिरंगे को गर्व और शान से फहरायें. आइये, आज हम सब स्वतंत्रता दिवस के इस पाक मौके पर स्वच्छ और गौरवशाली भारतवर्ष बनाने की शपथ लें. वहीं इस मुहिम को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ऑफिशियल कू अकाउंट से स्वयं भी प्लास्टिक तिरंगे का प्रयोग ना करने की शपथ ली और अपने समर्थकों और आम जनता से अपील की कि वो कभी भी प्लास्टिक के तिरंगे का इस्तेमाल ना करें. योगी और शिवराज के अलावा कई अन्य मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, बड़े नेता, खिलाड़ी और सेलेब्रिटीज ने भी कू ऐप पर प्लास्टिक का तिरंगा प्रयोग ना करने की शपथ ली, जनता से भी कपड़े और कागज के तिरंगे इस्तेमाल करने की अपील की।More Related News