Sarkari Naukri: दिल्ली में 917 उर्दू टीचर्स की होगी भर्ती, जानिए कौन और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
Zee News
DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 5500 टीजीटी की भर्ती का एक नया नोटिफिकेशन निकालहै. इसमें उर्दू के टीचर के लिए 917 और पंजाबी के लिए 874 वैकेंसी है.
नई दिल्ली: दिल्ली हुकूमत ने उर्दू और पंजाबी ज़बान के लोगों की नाराजगी और गुस्से को दूर करते हुए हाई स्कूल के टीचर्स के लिए एक बंपर भर्ती निकाली है. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 5500 टीजीटी की भर्ती का एक नया नोटिफिकेशन निकाला है. इसमें उर्दू के टीचर के लिए 917 और पंजाबी के लिए 874 वैकेंसी है. उर्दू के टीचर्स के लिए दिल्ली हुकूमत ने करीब पांच साल से कोई वैकेंसी नहीं निकाली थी, जिसके चलते यहां उर्दू बिरादरी में काफी नाराजगी पाई जा रही थी. हुकूमत ने इसी नाराज़गी को दूर करते हुए उर्दू के लिए 917 भर्तियां निकाली हैं. इसके अलावा अंग्रेजी, बंगाली और संस्कृत के मज़मिन की भी टीजीटी टीचर्स की भर्तियां होंगी. ये वैकेंसी मर्द और खातून दोनों के लिए है. ख्वाहिशमंद और अहल उम्मीदवार दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन दर्खास्त जमा कर सकते हैं.More Related News