Sarfaraz Khan: टीम इंडिया का भविष्य सरफराज खान... इस मामले में डॉन ब्रैडमैन को दे रहे टक्कर
AajTak
सरफराज खान रणजी ट्रॉफी 2021-22 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस दौरान सरफराज ने चार शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं.
मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा कर रखा हुआ है. सरफराज ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 134 रनों की शानदार पारी खेली थी. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सरफराज का यह चौथा शतक रहा.
24 साल के सरफराज खान अपने फर्स्ट क्लास करियर का महज 25वां मैच खेल रहे हैं. इस दौरान सरफराज ने 82.83 की औसत से 2485 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे. 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सिर्फ डॉन ब्रैडमैन का एवरेज सरफराज खान से बेहतर है.
डॉन ब्रेडमैन ने 234 मैचों में 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 117 शतक और 69 अर्धशतक निकले. भारत के महानतम बल्लेबाज विजय मर्चेंट इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. मर्चेंट ने 150 फर्स्ट क्लास मैचों में 71.64 की औसत से 13470 रन बनाए थे. मर्चेंट के बल्ले से 45 शतक ओर 52 अर्धशतक निकले थे.
बेस्ट बैटिंग एवरेज फर्स्ट क्लास मैच -
डॉन ब्रैडमैन- 234 मैच 28067 रन, 95.14 औसत सरफराज खान- 25 मैच* 2485 रन, 82.83 औसत विजय मर्चेंट- 150 मैच 13470 रन, 71.64 औसत जॉर्ज हैडली- 103 मैच 9921 रन, 69.56 औसत
💯 for Sarfaraz Khan! 👏 👏 His 4⃣th in the @Paytm #RanjiTrophy 2021-22 season. 👍 👍 This has been a superb knock in the all-important summit clash. 👌 👌 #Final | #MPvMUM | @MumbaiCricAssoc Follow the match ▶️ https://t.co/xwAZ13U3pP pic.twitter.com/gv7mxRRdkV
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.