Sara Ali Khan को डेट करने पर Shubman Gill ने तोड़ी चुप्पी, अफेयर पर सवाल सुन शरमाए, फिर दिया बड़ा हिंट
AajTak
यंग क्रिकेेटर शुभमन गिल पंजाबी चैट शो 'दिल दिया गल्ला' में गेस्ट बनकर आएं. शो में क्रिकेटर से पूछा गया कि बॉलीवुड की सबसे फिट फीमेल एक्टर कौन है? बिना देर किए शुभमन गिल ने तुरंत सारा का नाम लिया. अगला सवाल था, क्या वे सारा को डेट कर रहे हैं? शुभमन ने इसके जवाब में कहा- शायद.
बॉलीवुड डीवा सारा अली खान की फिल्में ही नहीं उनकी लव लाइफ की भी काफी चर्चा रहती है. खबरें हैं सारा अली खान यंग क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं. दोनों को कई दफा साथ में स्पॉट किया गया है. लेकिन ये खबर कितनी सच है और कितनी झूठ? क्रिकेटर शुभमन गिल ने अब खुद सारा संग अफेयर की न्यूज पर रिएक्ट किया है.
सारा को डेट कर रहे शुभमन? शुभमन गिल, प्रीति और नीति सिमोस के पॉपुलर पंजाबी चैट शो 'दिल दिया गल्ला' में गेस्ट बनकर आएं. ये शो सोनम बाजवा होस्ट करती हैं. शो में क्रिकेटर से पूछा गया बॉलीवुड की सबसे फिट फीमेल एक्टर कौन है? बिना देर किए शुभमन ने तुरंत सारा का नाम लिया. अगला सवाल था, क्या वे सारा को डेट कर रहे हैं? शुभमन ने इसके जवाब में कहा- शायद. जब शुभमन से बोला गया कि सारा का सारा सच बोलो. तो क्रिकेटर ने शरमाते हुए और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ कहा- सारा दा सारा सच बोल दिया. शायद हां, शायद नहीं.
जब साथ में दिखे थे सारा-शुभमन अब शुभमन गिल का ये जवाब सुन आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं वे सारा को डेट कर रहे हैं या नहीं. शुभमन ने खुलकर अगर हामी नहीं भरी, तो इससे इंकार भी नहीं किया. सारा और शुभमन के डेटिंग की खबरें इसी साल अगस्त से वायरल हो रही हैं. दोनों को साथ में एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था. इसके बाद उन्हें फिर साथ में अक्टूबर में देखा गया. उन्हें दिल्ली के एक होटल से साथ में एग्जिट करते हुए स्पॉट किया गया था. उन्होंने छुपने छुपाने की काफी कोशिश की, मगर वे कामयाब नहीं हुए. सोशल मीडिया पर उनकी साथ में ये क्लिप वायरल हुई.
कार्तिक संग रहा था सारा का अफेयर सारा का अभी तक शुभमन गिल को डेट करने पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. फैंस को इंतजार है कब वे अपने अफेयर को कंफर्म करेंगे. वैसे सारा अली खान का इससे पहले अफेयर को-स्टार कार्तिक आर्यन संग था. फिल्म शुरू होने से पहले शुरू हुआ दोनों का रिश्ता फिल्म के खत्म होने के साथ टूट भी गया था. उनका रिश्ता क्यों टूटा इसकी आज तक वजह सामने नहीं आई है. कॉफी विद करण में सारा-कार्तिक के अफेयर पर मुहर लगी थी. दोनों अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं. कार्तिक के पश्मीना रोशन (ऋतिक रोशन की कजिन) को डेट करने की अटकलें हैं. वहीं सारा का नाम लगातार शुभमन संग जोड़ा जा रहा है.