Sanju Samson IPL 2024 fine: संजू सैमसन को BCCI ने दी कड़ी सजा, हुआ बड़ा नुकसान... अंपायर से बहस करना पड़ा भारी?
AajTak
Sanju Samson IPL 2024 Fine: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 7 मई को दिल्ली के खिलाफ हुए मैच के बाद बड़ा एक्शन हुआ. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर संजू पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. संजू सैमसन अंपायर से बहस करते हुए देखे गए थे.
Sanju samson IPL 2024 fine News: संजू सैमसन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच के बाद बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI ) ने बड़ी कार्रवाई की. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू पर अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से मिली 20 रनों से हार के बाद आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट (IPL Code of Conduct) का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
हालांकि,सैमसन पर जुर्माना क्यों...? अपराध की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह दिल्ली के 222 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 86 रनों की पारी के दौरान अंपायरों के साथ बहस करने के लिए हो सकता है. तब संजू का कैच शाई होप ने 16वें ओवर में बाउंड्री पर पकड़ा था. संजू को जब आउट करार दिया दिया गया तो उन्होंने मैदानी अंपायरों के साथ बहस की.
सवाल यह था कि क्या कैच लेते समय होप का पैर बाउंड्री को छू गया था? पर थर्ड अंपायर ने सैमसन को आउट दिया, लेकिन रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस बात से खुश नहीं थे. उन्होंने शुरुआत में पवेलियन की ओर चलना शुरू किया, लेकिन फिर बीच में लौट आए और मैदानी अंपायरों से कुछ बातचीत की.
आईपीएल ने बयान में कहा, ‘सैमसन ने आईपीएल कोड ऑफ नियम 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया. उन्होंने अपराध और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है. लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.’
संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनकी पारी में 8 चौके और 6 शामिल रहे, इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 186.95 का रहा. संजू जब खेल रहे थे तो लग रहा था कि वो राजस्थान 222 का टारगेट चेज करवा देंगे, लेकिन वह 16वें ओवर में मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर शाई होप के हाथों कैच आउट हो गए. सैमसन के इसी आउट होने के तरीके पर सवाल उठे. दरसअल, संजू सैमसन का मानना था कि शाई होप ने कैच पकड़ने के दौरान बाउंड्री लाइन को टच कर लिया है.
Touch and go 🧐#TATAIPL #DCvRR #IPLonJioCinema pic.twitter.com/a6VfsA7OHG
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.