
Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 First Impressions: प्रीमियम लुक, AI फीचर्स, कैसी है परफॉर्मेंस और कैमरा?
AajTak
Samsung Galaxy A56 5G and Galaxy A36 5G First Impressions: Samsung ने भारत में दो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Samsung Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G हैं. इन दोनों हैंडसेट में लुक्स काफी अट्रैक्टिव है. इनमें यूजर्स को कई AI फीचर्स मिलेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung Galaxy A सीरीज के दो हैंडसेट को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. Samsung Galaxy A सीरीज खासतौर से प्रीमियम डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल परफोर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. कोरियाई कंपनी अपने देश में इस सीरीज के हैंडसेट को सबसे ज्यादा बेचती है. यहां आज आपको Samsung Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G का क्विक रिव्यू बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले ये बता देते हैं कि पुराने वेरिएंट से लेटेस्ट स्मार्टफोन क्यों और कितने अलग हैं. लेटेस्ट हैंडसेट Samsung Galaxy A56 में कई AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी वादा कर चुकी है इस फोन में Circle of Search, Object Eraser, एडिट सजेशन, ऑटो ट्रिम, बेस्ट फेस, AI सिलेक्ट, Rear Aloud, Instant slo-mo और My Filter जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. यहां आपको ऐसे कई फीचर्स मिल जाएंगे, जो आपको Galaxy S25 सीरीज में ही मिलते हैं.
Samsung Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G का डिजाइन
Samsung Galaxy A सीरीज के हैंडसेट के फर्स्ट इंप्रेशन की शुरुआत डिजाइन से करते हैं. इन दोनों हैंडसेट में नया डिजाइन दिखाई देता है. इसका कैमरा मॉड्यूल फ्लोटिंग डिजाइन में आता है. बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया है, जो आपको Samsung Galaxy A55 की याद दिला सकता है.
यहां मिलेंगे कई कलर ऑप्शन
Samsung Galaxy A सीरीज के दोनों ही डिवाइस में नए कलर ऑप्शन को पेश किया है. Galaxy A56 में जहां Graphite, Awesome Olive और Awesome Pink के साथ आता है. वहीं Galaxy A36 5G वेरिएंट Awesome Lavender, Awesome Black, Awesome White और Awesome Lime का इस्तेमाल किया है.

Nothing Phone 3a Pro Quick Review: नथिंग ने अपने नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Phone 3a Pro को 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है, जिसमें आपको 50MP का सेल्फी कैमरा और Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.

इन दिनों एक नए तरह का स्कैम चल रहा है. इसके तहत स्कैमर आपको कॉल करके किसी और के साथ कॉल मर्ज करवाते हैं. कॉल मर्जिंग स्कैम में विक्टिम का पूरा अकाउंट खाली हो सकता है. UPI ने भी इसे लेकर वॉर्निंग जारी की है. बताया गया है कि कॉल मर्जिंग स्कैम कैसे हो रहा है और कस्टमर्स इससे कैसे बच सकते हैं. आइए इस वीडियो में जानते हैं कॉल मर्जिंग स्कैम क्या है और इससे कैसे बजा जा सकता है.

आदेश में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जिलों में स्कूलों में छात्रों को शारीरिक दंड देने की घटनाओं पर कड़ी नजर रखें और ऐसी घटनाओं की तुरंत पहचान कर उचित कार्रवाई करें. अगर किसी स्कूल या शिक्षक द्वारा छात्रों को शारीरिक सजा देने की शिकायत मिलती है तो तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए.

बाबा श्याम का मूल मंदिर 1027 ई. में रूपसिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा कंवर ने बनवाया था. मारवाड़ के शासक ठाकुर के दीवान अभय सिंह ने ठाकुर के निर्देश पर 1720 ई. में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया. मंदिर ने इस समय अपना वर्तमान आकार ले लिया और मूर्ति गर्भगृह में स्थापित की गयी थी. मूर्ति दुर्लभ पत्थर से बनी है.

Realme 14 Pro+ 5G Price in India: रियलमी ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Realme 14 Pro+ का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50MP + 8MP + 50MP का है. कंपनी ने इस हैंडसेट का 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

अमेरिका में पिछले 12 साल से IT सेक्टर में काम कर रहे एक शख्स के लिए भारत लौटने का फैसला भारी पड़ गया. उन्होंने अपनी आपबीती Reddit पर शेयर की, जिसमें बताया कि इतने अनुभव और मजबूत स्किल सेट के बावजूद उन्हें भारत में अच्छी जॉब नहीं मिल रही.वह लगातार अप्लाई कर-करके थक चुके हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा.