
US में रहकर 12 साल की पढ़ाई-नौकरी, अब भारत लौटना चाहता है शख्स, बोला- बेरोजगारी से डरता हूं
AajTak
अमेरिका में पिछले 12 साल से IT सेक्टर में काम कर रहे एक शख्स के लिए भारत लौटने का फैसला भारी पड़ गया. उन्होंने अपनी आपबीती Reddit पर शेयर की, जिसमें बताया कि इतने अनुभव और मजबूत स्किल सेट के बावजूद उन्हें भारत में अच्छी जॉब नहीं मिल रही.वह लगातार अप्लाई कर-करके थक चुके हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा.
अमेरिका में पिछले 9 साल से IT सेक्टर में काम कर रहे एक शख्स के लिए भारत लौटने का फैसला भारी पड़ गया. उन्होंने अपनी आपबीती Reddit पर शेयर की, जिसमें बताया कि इतने अनुभव और मजबूत स्किल सेट के बावजूद उन्हें भारत में अच्छी जॉब नहीं मिल रही. वह लगातार अप्लाई कर-करके थक चुके हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा.
अमेरिका छोड़ भारत लौटने की वजह Reddit पर पोस्ट शेयर करते हुए इस टेक प्रोफेशनल ने बताया कि उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से मास्टर्स किया है. फिलहाल एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में फुल-स्टैक डेवलपर के तौर पर काम कर रहे हैं. हालांकि, मां की तबीयत खराब होने और 78 वर्षीय पिता की देखभाल के लिए उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया.
6 महीने से अप्लाई कर रहे, सिर्फ एक इंटरव्यू मिला भारत में नौकरी की तलाश कर रहे इस शख्स ने बताया कि पिछले छह महीनों में उन्होंने कई जगह अप्लाई किया, लेकिन सिर्फ एक इंटरव्यू कॉल आई और उसमें भी रिजेक्शन मिल गया. उनका मानना है कि क्लाउड कंप्यूटिंग, Docker, Kubernetes जैसी नई टेक्नोलॉजी में अनुभव की कमी उनके करियर में बाधा बन रही है.
देखें पोस्ट
Reddit पर मांगी मदद, यूजर्स ने दिए ये सुझाव

Sharp AC Price in India: शार्प ने भारतीय बाजार में अपने AC को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कैटेगरी में तीन रेंज को लॉन्च किया है, जो 1 टन से लेकर 2 टन तक की क्षमता के ऑप्शन में आते हैं. इनमें आपको 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग का भी ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने कई दूसरे दमदार फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

चीन में युवाओं का शादी से मोहभंग हो गया है. वर्ष 2013 से 2024 के बीच शादियों की दर 50% से भी कम हो गई है. युवाओं को लगता है कि शादी खर्चीला काम है और इससे जेब पर बोझ बढ़ता है. काम का दबाव, बेरोजगारी का डर और बढ़ती महंगाई प्रमुख कारण हैं. सरकार कैश इनाम देकर शादियों को बढ़ावा दे रही है, लेकिन युवा तैयार नहीं हैं. इसके विपरीत, भारत में शादियों का बाजार लगातार बढ़ रहा है और युवा लोन लेकर भी शादियां कर रहे हैं.

DeepSeek को आ ऑफलाइन भी यूज कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर DeepSeek को इंस्टॉल करना होगा. इसके लिए आप LLM प्लैटफॉर्म यूज कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए मिनिमम सिस्टम रिक्वॉर्मेंट होती है यानी ये बेसिक लैपटॉप या कंप्यूटर पर नहीं किया जा सकता है. MacBook M1 या उससे ऊपर के लैपटॉप में आप DeepSeek को इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए आप Ollama जैसे प्लैटफॉर्म्स यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं How to use DeepSeek offline.