
मैरिड कपल ने 58 घंटे तक एक-दूसरे को Kiss कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब ले लिया तलाक
AajTak
सोशल मीडिया पर एक चर्चित कपल की सेपेरेशन की खबर सुर्खियों में है. वजह है इस जोड़ी ने 12 साल पहले ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज भी कोई तोड़ नहीं पाया. थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना ने 2013 में 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था
सोशल मीडिया पर एक चर्चित कपल की सेपेरेशन की खबर सुर्खियों में है. वजह है इस जोड़ी ने 12 साल पहले ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज भी कोई तोड़ नहीं पाया. थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना ने 2013 में 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. लेकिन अब यह जोड़ी अलग हो चुकी है.
12 साल बाद टूटी जोड़ी, लेकिन रिकॉर्ड पर गर्व बीबीसी साउंड्स के 'विटनेस हिस्ट्री' पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान एक्काचाई ने इस ब्रेकअप की पुष्टि की. हालांकि, उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपनी जिंदगी का सबसे गर्व भरा पल बताया. मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं. यह जीवन में एक बार का अनुभव था. हमने लंबा समय साथ बिताया और मैं उन खूबसूरत पलों को याद रखना चाहता हूं.
एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना ने 12 साल पहले 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर दुनिया को हैरान कर दिया था.थाईलैंड के एक कपल ने 2013 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था, लेकिन अब उनकी राहें जुदा हो गई हैं.
बाथरूम ब्रेक में भी नहीं छूटा एक-दूजे का साथ! इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए कपल को कड़े नियमों का सामना करना पड़ा. बाथरूम ब्रेक के दौरान भी उन्हें किस जारी रखना पड़ा. अपने अनुभव के बारे में बताते हैं कि हमने खुद को जगाए रखने के लिए एक-दूसरे के सिर पर थपथपाया. हम मूर्तियों की तरह सीधे खड़े रहे और पानी भी एक-दूसरे के मुंह के जरिए ट्रांसफर किया.
पहले भी बना चुके थे वर्ल्ड रिकॉर्ड दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले 2011 में भी इसी कपल ने 46 घंटे 24 मिनट तक लगातार किस कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन दो साल बाद 2013 में इसे खुद ही तोड़कर नया इतिहास रच दिया.

Sharp AC Price in India: शार्प ने भारतीय बाजार में अपने AC को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कैटेगरी में तीन रेंज को लॉन्च किया है, जो 1 टन से लेकर 2 टन तक की क्षमता के ऑप्शन में आते हैं. इनमें आपको 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग का भी ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने कई दूसरे दमदार फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

चीन में युवाओं का शादी से मोहभंग हो गया है. वर्ष 2013 से 2024 के बीच शादियों की दर 50% से भी कम हो गई है. युवाओं को लगता है कि शादी खर्चीला काम है और इससे जेब पर बोझ बढ़ता है. काम का दबाव, बेरोजगारी का डर और बढ़ती महंगाई प्रमुख कारण हैं. सरकार कैश इनाम देकर शादियों को बढ़ावा दे रही है, लेकिन युवा तैयार नहीं हैं. इसके विपरीत, भारत में शादियों का बाजार लगातार बढ़ रहा है और युवा लोन लेकर भी शादियां कर रहे हैं.

DeepSeek को आ ऑफलाइन भी यूज कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर DeepSeek को इंस्टॉल करना होगा. इसके लिए आप LLM प्लैटफॉर्म यूज कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए मिनिमम सिस्टम रिक्वॉर्मेंट होती है यानी ये बेसिक लैपटॉप या कंप्यूटर पर नहीं किया जा सकता है. MacBook M1 या उससे ऊपर के लैपटॉप में आप DeepSeek को इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए आप Ollama जैसे प्लैटफॉर्म्स यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं How to use DeepSeek offline.