
Gluten Free Diet: क्या है ग्लूटन फ्री डाइट? जानें इसके फायदे और नुकसान
AajTak
Gluten Free Diet: कुछ लोग सीलिएक डिजीज या ग्लूटन इंटॉलरेंस के कारण यह डाइट अपनाते हैं, जबकि कुछ लोग बेहतर हेल्थ और फिटनेस के लिए इसे फॉलो करते हैं.
आजकल ग्लूटन फ्री डाइट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. यह एक ऐसी डाइट है, जिसमें ग्लूटन युक्त फूड आइटम्स, जैसे गेहूं, जौ को पूरी तरह से हटा दिया जाता है. कुछ लोग सीलिएक डिजीज या ग्लूटन इंटॉलरेंस के कारण यह डाइट अपनाते हैं, जबकि कुछ लोग बेहतर हेल्थ और फिटनेस के लिए इसे फॉलो करते हैं. आइए जानते हैं ग्लूटन फ्री डाइट के फायदे और नुकसान के बारे में.
ग्लूटन फ्री डाइट के फायदे
डाइजेशन के लिए फायदेमंद गेहूं और चावल की तुलना में ग्लूटन फ्री फूड को पचाना आसान होता है. ऐसे में यदि आपको पेट से जुड़ी समस्याएं, जैसे गैस, अपच या एसिडिटी रहती है, तो ग्लूटन फ्री डाइट फायदेमंद साबित हो सकती है.
शरीर को रखे एक्टिव
कई लोगों को गेहूं खाने के बाद आलस और थकान महसूस होती है, लेकिन ग्लूटन फ्री डाइट से शरीर में एनर्जी बनी रहती है. इससे दिनभर एनर्जेटिक महसूस होता है और सुस्ती भी दूर रहती है.
ग्लूटन फ्री डाइट के नुकसान

Nothing Phone 3a Pro Quick Review: नथिंग ने अपने नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Phone 3a Pro को 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है, जिसमें आपको 50MP का सेल्फी कैमरा और Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.

इन दिनों एक नए तरह का स्कैम चल रहा है. इसके तहत स्कैमर आपको कॉल करके किसी और के साथ कॉल मर्ज करवाते हैं. कॉल मर्जिंग स्कैम में विक्टिम का पूरा अकाउंट खाली हो सकता है. UPI ने भी इसे लेकर वॉर्निंग जारी की है. बताया गया है कि कॉल मर्जिंग स्कैम कैसे हो रहा है और कस्टमर्स इससे कैसे बच सकते हैं. आइए इस वीडियो में जानते हैं कॉल मर्जिंग स्कैम क्या है और इससे कैसे बजा जा सकता है.

आदेश में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जिलों में स्कूलों में छात्रों को शारीरिक दंड देने की घटनाओं पर कड़ी नजर रखें और ऐसी घटनाओं की तुरंत पहचान कर उचित कार्रवाई करें. अगर किसी स्कूल या शिक्षक द्वारा छात्रों को शारीरिक सजा देने की शिकायत मिलती है तो तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए.

बाबा श्याम का मूल मंदिर 1027 ई. में रूपसिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा कंवर ने बनवाया था. मारवाड़ के शासक ठाकुर के दीवान अभय सिंह ने ठाकुर के निर्देश पर 1720 ई. में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया. मंदिर ने इस समय अपना वर्तमान आकार ले लिया और मूर्ति गर्भगृह में स्थापित की गयी थी. मूर्ति दुर्लभ पत्थर से बनी है.

Realme 14 Pro+ 5G Price in India: रियलमी ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Realme 14 Pro+ का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50MP + 8MP + 50MP का है. कंपनी ने इस हैंडसेट का 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

अमेरिका में पिछले 12 साल से IT सेक्टर में काम कर रहे एक शख्स के लिए भारत लौटने का फैसला भारी पड़ गया. उन्होंने अपनी आपबीती Reddit पर शेयर की, जिसमें बताया कि इतने अनुभव और मजबूत स्किल सेट के बावजूद उन्हें भारत में अच्छी जॉब नहीं मिल रही.वह लगातार अप्लाई कर-करके थक चुके हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा.