Samsung ने लॉन्च किए दमदार AI Smart TV, इतने रुपये है कीमत, जानिए डिटेल्स
AajTak
Samsung Smart TV Price in India: सैमसंग ने अपने स्मार्ट टीवी का नया लाइन-अप भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लाइनअप में ब्रांड ने 98-inch तक के स्क्रीन साइज वाले टीवी को लॉन्च किया है. ये टीवी सीरीज AI सपोर्ट के साथ आती है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. साथ ही कंपनी Samsung TV Plus का एक्सेस सभी मॉडल्स के साथ दे रही है.
Samsung ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV मॉडल्स को लॉन्च किया है. नए पोर्टफोलियो में कई AI फीचर्स दिए गए हैं. इन टीवीज को 55-inch से 98-inch के स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में Samsung Neo QLED 8K सबसे महंगी टीवी है, जो NQ8 AI Gen 3 प्रोसेसर के साथ आती है. इस प्रोसेसर में बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए NPU का इस्तेमाल किया गया है. आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत और दूसरी खास बातें.
Samsung Neo QLED 8K की कीमत 3,19,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं Neo QLED 4K TV सीरीज की कीमत 1,39,990 रुपये से शुरू होती है. Samsung OLED TV सीरीज की कीमत 1,64,990 रुपये से शुरू होती है. सैमसंग ने इनके साथ कुछ स्पेशल ऑफर्स का भी ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: Samsung Crystal 4K TV सीरीज हुई लॉन्च, मिलता है 3D साउंड और जबरदस्त डिस्प्ले, जानिए कीमत
सैमसंग का कहना है कि ब्रांड की लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के साथ कंपनी 79,990 रुपये की कीमत वाला साउंडबार फ्री दे रही है. इसके अलावा म्यूजिक फ्रेम भी अवील कर सकते हैं, जिसकी कीमत 29,990 रुपये है.
Samsung Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी दो मॉडल- QN900D और QN800D में आती है. इस टीवी को आप 65-inch, 75-inch और 85-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. Neo QLED 4K को भी कंपनी ने QN85D और QN90D वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसे आप 55-inch, 65-inch, 75-inch, 85-inch और 98-inch में खरीद सकते हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.