
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 4: चौथे दिन बुरी तरह ढेर हुई अक्षय की फिल्म, जल्द होगी 50 करोड़ क्लब में शामिल
AajTak
Samrat Prithviraj Box Office Collection: सम्राट पृथ्वीराज ने भले ही कमजोर शुरुआत की थी. लेकिन फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छा कलेक्शन किया था. वीकेंड पर फिल्म की शानदार कमाई देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म आने वाले दिनों में और बेहतर कमाई कर सकती है. लेकिन रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है.
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 4: ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हैरान कर रही है. 3 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म की ओपनिंग काफी सुस्त रही थी. लेकिन जब फिल्म ने कमाई के मामले में वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी तो हर किसी की टूटी हुई उम्मीदें फिर से जाग गई थीं. लेकिन फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन निराश करने वाला है. हालांकि, फिर भी फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है.
चौथे दिन कैसी रही फिल्म की कमाई? सम्राट पृथ्वीराज ने भले ही कमजोर शुरुआत की थी. लेकिन फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छा कलेक्शन किया था. वीकेंड पर फिल्म की शानदार कमाई देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म आने वाले दिनों में और बेहतर कमाई कर सकती है. लेकिन रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है.
कैसे बदल गई पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस की रंगत? नुस्खा बताने पर मचा बवाल
शुरुआती रुझान के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज ने सोमवार को सिर्फ 4-5 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डालेंगे तो सोमवार को फिल्म की सबसे कम कमाई हुई है. हालांकि, फिल्म ने 4 दिनों में करीब 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.
फिल्म ने किस दिन कमाए कितने करोड़? ओपनिंग डे पर अक्षय की फिल्म ने 10.70 करोड़ के कलेक्शन के साथ अपना खाता खोला था. फिल्म ने दूसरे दिन 12.75 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने तीसरे दिन 16 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट बेहद शॉकिंग है.
10 साल में इतना बदला है भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee का लुक, फिर भी आंटी-बूढ़ी कहकर मजाक उड़ाते हैं लोग

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.