Salman Khan से KRK ने मांगी माफी, बोले- गिरफ्तारी के पीछे वो नहीं, कोई और खेल गया
AajTak
सितंबर के महीने में केआरके दुबई से मुंबई आए थे और उन्हें एयरपोर्ट से उठा लिया गया था. केआरके पर दो मामले चल रहे थे. अपनी गिरफ्तारी का जिम्मेदार उन्होंने सलमान खान को ठहराया था. लेकिन अब उन्होंने भाईजान से माफी मांगी है. केआरके का कहना है कि वो गलत थे. उनके साथ पीछे से कोई और खेल कर गया है.
कमाल आर खान उर्फ केआरके ने सलमान खान से माफी मांग ली है. जी हां, आपने सही पढ़ा. खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके ने सलमान खान को ट्विटर पर सॉरी बोला है. आखिर ऐसा क्या हो गया और क्यों सलमान खान को उन्होंने सॉरी कहा, इस बारे में हम बताते हैं.
तो सितंबर के महीने में केआरके दुबई से मुंबई आए थे और उन्हें एयरपोर्ट से उठा लिया गया था. केआरके पर दो मामले चल रहे थे. उनके ट्वीट्स की वजह से पचड़ा शुरू हुआ. इसी वजह से उन्हें एयरपोर्ट से उठाकर सीधे जेल पहुंचा दिया गया.
केआरके ने लगाया था इल्जाम
हालांकि रिपोर्ट्स आई थीं कि कमाल को एक एक्ट्रेस से सेक्शुअल फेवर मांगने और जनवरी 2019 में उसका हाथ पकड़ने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद केआरके ने कहा था कि इस सबके पीछे सलमान खान का हाथ है. लेकिन अब उन्होंने अपने शब्दों और इल्जामों को वापस ले लिया है.
अब मांगी सलमान से माफी
मिरेकल रविवार को हुआ जब केआरके ने ट्वीट किया कि उनके साथ खेल हो गया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं सभी मीडिया के लोगों को बताना चाहता हूं कि जैसा मैंने सोचा था वैसे नहीं है, सलमान खान मेरी गिरफ्तारी के पीछे नहीं थे. पीछे से कोई और खेल गया. भाई जान सलमान खान मैं आपको गलत समझने के लिए माफी चाहता हूं और अगर मैंने आपको किसी भी तरह से दुख पहुंचाया हो तो उसके लिए माफी मांगता हूं. मैं खुद से फैसला करता हूं कि आपकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा.'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.