
Salman Khan ने शेयर किया बिल्ली का वीडियो, चौंके फैंस कहा- ये कैसा प्रमोशन?
AajTak
15 सेकेंड के इस ऑडियो ने फैंस को झूमने पर मजबूर तो कर ही दिया है. ये एक पंजाबी सॉन्ग होगा, जिसे सिंगर सुखबीर ने गाया है. सलमान ने ना तो गाने का टीजर पोस्ट किया, ना ही कोई पोस्टर. गाने की बिना कोई रियल झलक दिखाए, सलमान ने दो क्यूट सी दिखने वाली बिल्लियों की फोटो ऐड की, और बैकग्राउंड में गाने का ऑडियो ऐड किया.
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने एक ऐसा पोस्ट किया जिसे देख हर कोई सोच में पड़ गया कि आखिर ये क्या बला है! सलमान ने एक बिल्ली की फोटो पोस्ट की, जिसके जरिए एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के नए गाने का ऐलान किया. सलमान अक्सर ही खास अंदाज या यूं कहें आउट-ऑफ-द-बॉक्स स्टाइल में कुछ ना कुछ कर जाते हैं, जिससे फैंस अमेज हो जाते हैं.
आ रहा है नया गाना
सलमान ने बिल्लियों की वीडियो पोस्ट कर फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है. सलमान ने ना तो गाने का टीजर पोस्ट किया, ना ही कोई पोस्टर. गाने की बिना कोई रियल झलक दिखाए, सलमान ने दो क्यूट सी दिखने वाली बिल्लियों की फोटो ऐड की, और बैकग्राउंड में गाने का ऑडियो ऐड किया.
वीडियो पोस्ट कर सलमान ने कैप्शन में लिखा- मेरा नया गाना किसी का भाई किसी की जान फिल्म से, जो दो मार्च को रिलीज होगा.
कैसा है गाना
बात करें गाने की तो, 15 सेकेंड के इस ऑडियो ने फैंस को झूमने पर मजबूर तो कर ही दिया है. ये एक पंजाबी सॉन्ग होगा, जिसे सिंगर सुखबीर ने गाया है. सुखबीर चार्टबस्टर गानों के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें सामाजिक समारोहों और पार्टियों में पसंद किया जाता है. सलमान के इस फिल्म के गाने का नाम 'बिल्ली बिल्ली' है और गाने के ऑडियो को जबरदस्त तरीके से पसंद किया जा रहा है. इस गाने का हर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सिर्फ ऑडियो ही जारी किया है. सलमान के इसी अंदाज ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. गाने का क्रेज अभी से देखने लायक है. अब ऑडियो रिलीज के बाद, नेटिजन्स ने गाने के वीडियो रिलीज के लिए अपनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.