
Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग पर पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी- वो बस पब्लिसिटी चाहते हैं
AajTak
गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई फायरिंग के बाद घटना पर सलमान ने तो अभी तक कुछ नहीं बोला है. लेकिन उनके पिता सलीम खान का रिएक्शन जरूर आया है. उन्होंने फैंस को परेशान ना होने को कहा है. सलीम खान ने कहा- कुछ भी बताने को नहीं है. वो बस पब्लिसिटी चाहते हैं. परेशानी की कोई बात नहीं है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर एक बार फिर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है. दो अज्ञात बाइकसवारों ने रविवार तड़के 4.50 बजे एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की. 5 राउंड फायरिंग में 1 गोली नीचे गिरी. बाकी की 3 दीवार पर और एक गोली बालकनी के नेट को चीरते हुए घर के अंदर घुसी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. सलमान और उनका परिवार बिल्कुल ठीक है.
मगर इस घटना ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. हर कोई सलमान को लेकर परेशान हो रहा है. फिल्मों और राजनीतिक जगत से एक्टर के करीबी लोग उनके घर मिलने पहुंच रहे हैं. इस पूरी घटना पर सलमान ने तो अभी तक कुछ नहीं बोला है. लेकिन उनके पिता सलीम खान का रिएक्शन आया है. उन्होंने फैंस को परेशान ना होने को कहा है.
सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी
CNN News18 से बातचीत में सलीम खान ने कहा- कुछ भी बताने को नहीं है. वो (गैंगस्टर्स) बस पब्लिसिटी चाहते हैं. परेशानी की कोई बात नहीं है. सलीम खान ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि सलमान को नुकसान पहुंचाने वाले उनके नाम से बस पब्लिसिटी कमाना चाहते हैं. सलीम खान हर मौके पर बेटे की ढाल बनकर खड़े रहे हैं. सलमान के करीबी दोस्त और राजनेता राहुल कनल ने भी उनसे मिलने के बाद उनकी खैरियत के बारे में पैप्स को बताया. उनका कहना है सलमान एकदम ठीक हैं. भाई को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
सलमान की बिल्डिंग में रहने वाले फिल्ममेकर ने क्या कहा?
इंडिया टुडे से बातचीत में डायरेक्टर प्रेम राज सोनी, जो कि उसी बिल्डिंग में रहते हैं, उन्होंने इस घटना पर रिएक्ट किया है. वो कहते हैं- सलमान बिल्कुल ठीक हैं. हमें पुलिस टीम पर भरोसा है. सभी चीजों का ख्याल रखा जा रहा है. चीजें कंट्रोल में हैं. घबराने की बात नहीं है. जब बिल्डिंग पर फायरिंग हुई हम सब डर गए थे. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हमें अथॉरिटी पर भरोसा है. हम सब सेफ हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.