
Salman Khan की No Entry 2 में साउथ हीरोइनों की एंट्री! रश्मिका मंदाना या समांथा किसे मिलेगा मौका?
AajTak
चर्चा है कि सलमान खान की मूवी नो एंट्री 2 में साउथ हीरोइनों को अहम रोल दिया जाएगा. साउथ के बड़े नाम जैसे रश्मिका मंदाना, समांथा रुथ प्रभु, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया नो एंट्री 2 के सीक्वल के लिए टॉप रेस में हैं. इन सभी में से किसे बॉलीवुड के दंबग सलमान खान संग काम करने का मौका मिलता है, ये फैंस को बहुत जल्द पता लग जाएगा.
इन दिनों सलमान खान के प्रोजेक्ट्स की कास्टिंग को लेकर काफी अपडेट्स सामने आ रहे हैं. कभी ईद कभी दीवाली की कास्टिंग टाइमलाइन से तो आप वाकिफ ही होंगे. अब एक्टर की फिल्म नो एंट्री 2 की कास्टिंग को लेकर भी काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. खबरें हैं कि मूवी में साउथ की टॉप डीवाज को एंट्री मिल सकती है.
नो एंट्री में किसकी होगी एंट्री? सलमान खान की मूवी नो एंट्री 2 में साउथ हीरोइनों को अहम रोल दिया जाएगा. टाइगर 3 के बाद सलमान खान फिल्म नो एंट्री 2 की शूटिंग करेंगे. बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से जानकारी देते हुए लिखा- साउथ के बड़े नाम जैसे रश्मिका मंदाना, समांथा रुथ प्रभु, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया नो एंट्री 2 के सीक्वल के लिए टॉप रेस में हैं. फिल्म में 10 हीरोइनें होंगी. चर्चा है कि साउथ एक्ट्रेसेस को फिल्म में अहम रोल दिया जाएगा. ऐसा मूवी को पैन इंडिया अपील देने के लिए किया जा रहा है.
शूटिंग में बिजी आलिया, फिर किसके लिए घुटनों पर बैठे रणबीर कपूर? रोमांस के हो रहे चर्चे
लिस्ट में टॉप पर बनीं साउथ डीवाज की बात करें तो रश्मिका मंदाना की पॉपुलैरिटी में पुष्पा मूवी के बाद जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. वे मिशन मजनू और गुडबाय में काम कर रही हैं. समांथा ने तो अपने गाने Oo Antava से पूरे नेशन को अपना दीवाना बना लिया है. फैमिली मैन 2 में भी वो नजर आई थीं. पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया को आपने हर दूसरी हिट साउथ मूवीज में देखा ही होगा. अब साउथ की इन टॉप एक्ट्रेसेस में से कौन सलमान खान की फिल्म के लिए फाइनल होता है, ये देखना मजेदार होगा.
Shah Rukh Khan ने माधवन से फिल्म Rocketry में मांगा था काम, कैमियो रोल के लिए नहीं ली फीस

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.