Salman Khan की उंगली में रिंग देख होने लगी सगाई की चर्चा, फिर कैसे पलभर में टूटा फैंस का दिल?
AajTak
IIFA 2023 प्रेस मीट में सलमान खान हैंडसम लगे. सलमान खान ने हाथ में अपना फेवरेट ब्रेसलेट तो पहना ही था. मगर एक और चीज नोटिस करने वाली थी. वो थी मिडिल फिंगर में पहनी गई रिंग. इससे पहले सलमान खान की उंगली में ऐसी रिंग नहीं देखी गई थी. इसे सलमान की लकी रिंग बताया जा रहा है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जब भी स्क्रीन पर या पब्लिकली स्पॉट किए जाते हैं, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. मंगलवार को IIFA 2023 की प्रेस मीट रखी गई. जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा. मगर सलमान खान की दबंग एंट्री ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. सलमान ने पहनी लकी रिंग सलमान खान को इवेंट में ग्रीन शर्ट और ग्रे पैंटसूट में देखा गया. एक्टर का डैशिंग लुक देख फैंस की तो सांसें ही थम गई हैं. सलमान खान ने मीडिया को कैंडिड पोज भी दिए. सलमान का लुक हैड टू टो अमेजिंग था. मगर उनके लुक में एक चीज खास थी. सलमान खान ने हाथ में अपना फेवरेट ब्रेसलेट तो पहना ही था. मगर एक और चीज नोटिस करने वाली थी. वो थी मिडिल फिंगर में पहनी गई रिंग. इससे पहले सलमान खान की उंगली में ऐसी रिंग नहीं देखी गई थी. इसे सलमान की लकी रिंग बताया जा रहा है.
फैंस ने कैसे किया रिएक्ट? सोशल मीडिया पर सलमान खान की इस रिंग के साथ तस्वीरें छाई हुई हैं. फैंस के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखा- सलमान खान तो पूरे ही लकी हैं. उन्हें क्या किसी लकी चीज को पहनने की जरूरत है. फैंस सलमान खान की रिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर का मानना है कि ये रिंग उनके पिता सलीम खान की है. उन्होंने ये रिंग अपने सभी बच्चों को दी है.
दूसरे ने लिखा- ये रिंग सबको मिली है, अरबाज ने भी पहनी हुई है ये रिंग वो भी इसी उंगली में. शख्स ने लिखा- सलमान खान को लकी रिंग की क्या जरूरत है, उनके साथ दुआ ही दवा है. वैसे कुछ यूजर्स सलमान खान के हाथ में इस रिंग को देखकर मजे लेने से नहीं चूके.
सलमान की सगाई के लगे कयास
कुछ यूजर्स ने सलमान खान की सगाई की तरफ भी इशारा किया. मगर जब उन्होंने नोटिस किया कि सलमान खान ने रिंग को मिडिल फिंगर में पहना है, तो उनके अरमान पल भर में टूटे. एक यूजर ने तो रिंग को लकी बताया, क्योंकि उसे सलमान खान ने पहना है. अब इस लकी रिंग की असली कहानी क्या है? एक्टर को रिंग उनके पापा ने गिफ्ट की है या नहीं? इन सवालों के जवाब तो सलमान खान ही बेहतर दे सकते हैं.
लेकिन इतना जरूर है सलमान खान की इस रिंग ने सोशल मीडिया पर बज जरूर क्रिएट कर दिया है. आपको क्या लगता है इस लकी रिंग के बारे में.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.