
Salman की Tiger 3 में Shahrukh का कैमियो, धमाकेदार होगा 10 दिन का शूट
AajTak
सलमान खान की टाइगर 3 में शाहरुख खान का पठान लुक में कैमियो सीन शूट होना है, जो टलते-टलते अब जाकर फाइनलाइज हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीन की डिटेल्स भी रिवील हो गई हैं. सलमान खान के एक्शन सीन में शाहरुख कुछ खास तरह से एंट्री लेने वाले हैं.
साल 2021 में शाहरुख खान ने फिल्म पठान का एक एक्शन पैक्ड सीक्वेंस शूट किया गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसे देख सलमान खान ने कह दिया था कि शाहरुख की ये फिल्म सुपरहिट होगी. यही नहीं सलमान खान ने शाहरुख की फिल्म पठान के लिए एक कैमियो भी शूट किया है. एक्सक्लुसिव रिपोर्ट है कि अब बारी किंग खान की है, कि वो सलमान के इस फेवर को जल्द ही लौटाने वाले हैं. खबर है कि शाहरुख जल्द ही सलमान की फिल्म टाइगर 3 के लिए कैमियो शूट करने वाले हैं.
दोनों एक्टर्स के 10 दिन का शेड्यूल तैयार
पठान की तरह, शाहरुख का भी सलमान खान के साथ 10 दिन का शेड्यूल तैयार किया गया है. दोनों भले ही एक से शेड्यूल में हो लेकिन रोल्स बिल्कुल अलग हैं. जहां पठान के लिए सलमान ने चॉपर से एंट्री ली थी, वहीं शाहरुख के लिए टाइगर 3 की दमदार एंट्री सीन को सोचा गया है. सलमान खान की टाइगर फ्रैंचाइजी की इस फिल्म में शाहरुख पठान के किरदार में ही एंट्री लेंगें. ये एक तरह से प्रमोशनल सीक्वेंस होगा. रशियन टैंक्स, गन के साथ ये सीन फुल ऑन एक्शन पैक्ड होगा.
तारक मेहता छोड़ने के बाद कहां बिजी हैं Shailesh Lodha, वीडियो देखकर आएगा समझ
कैसा होगा टाइगर 3 का ये सीन
टाइगर 3 को मनीष शर्मा डायरेक्ट करने वाले हैं. बॉलीवुड के करण-अर्जुन टाइगर 3 के एक्शन सीन में एक साथ दिखाई देंगे. खबर है कि, इस सीन को इस तरह से फ्रेम किया गया है कि रील और रियल लाइफ की दोनों की डायनामिक पर्सनालिटी और उभर कर आएगी. उनके स्टारडम को इस सीन से चार चांद लग जाएंगे. 2023 में दो बार फैन्स इन दो बड़े सितारों एक साथ पर्दे पर देखेंगे. स्पाई यूनिवर्स की क्रिएटिव टीम को सीन के लिए हायर किया गया है. और ये टीम फैन्स की उम्मीद के हिसाब से कुछ बड़ा करने की प्लानिंग में है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.