
Salaar Review: खानसार की अद्भुत दुनिया, प्रभास-पृथ्वीराज का जबरदस्त एक्शन, दिल खुश कर देगी सलार
AajTak
प्रभास की फिल्म 'सलार' का ट्रेलर, टीजर देख-देखकर पिक्चर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आज का दिन खास है. हम सभी राह तक रहे थे कि कब हमें 'सलार' और खानसार की कहानी देखने को मिलेंगे. स्क्रीन्स के लिए मारामारी के सिनेमाघरों में 'सलार' रिलीज हो गई है. हम आपको बता रहे हैं कि इस फिल्म में आखिर क्या खास है.
Salaar Review: रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 1' और केजीएफ 2' बनाने वाले प्रशांत नील की नई फिल्म 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस बार प्रशांत ने केजीएफ से एकदम अलग दुनिया दर्शकों के लिए तैयार की है. इस नई दुनिया का नाम है खानसार. खानसार में कई ट्राइब्स हैं. यहां कई सरदार रहते हैं. लेकिन इन सबपर राज करता है सिर्फ एक राज मन्नार (जगपति बाबू). राज मन्नार के तीन बच्चे हैं, बेटा रुद्रा (रामचन्द्र राजू), बेटी राधा रमा मन्नार (श्रिया रेड्डी) और उसकी दूसरी बेटी से जन्मा बेटा वर्धा (पृथ्वीराज सुकुमारन).
वर्धा से उसके दोनों सौतेले भाई-बहन नफरत करते हैं. दोनों अपने पिता की राज गद्दी चाहते हैं. लेकिन खानसार में सिर्फ रुद्रा और राधा ही नहीं हैं, जो खानसार पर राज करने का सपना देख रहे हैं. इस रेस में रंगा, नारंग, भारवा और खुद वर्धा भी शामिल है. वर्धा की दोस्ती देवरथ से है, जिसे वो प्यार से देवा (प्रभास) बुलाता है. देवा और वर्धा के बीच दोस्ती की एक अटूट दीवार है. देवा, वर्धा के लिए कुछ भी कर सकता है. बचपन में उसकी नथुनी, जिसे मन्नार परिवार की इज्जत की निशानी के रूप में देखा जाता है, देवा ने एक बड़े पहलवान को धूल चटा दी थी. तो वहीं देवा के लिए वर्धा ने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से उसके पिता ने उसे घर और राजगद्दी की रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
'सलार' की कहानी 2017 में सेट है, जहां वर्धा और देवा का खास बिलाल (माइम गोपी) आध्या कृष्णकांत (श्रुति हासन) को सात साल पहले हुई उस जंग की कहानी सुना रहा है, जिसने खानसार की किस्मत पलट दी थी. इस कहानी में दोस्ती, दुश्मनी, नफरत के साथ-साथ लालच, बेईमानी, पागलपन और खून-खराबा शामिल है. ये सभी चीजें सब आप पर्दे पर देखते हैं तो आपके दिल की धड़कने तेज होती हैं और दिमाग में बस एक ही बात आती है- 'वायलेंस, वायलेंस, वायलेंस, आई डोन्ट लाइक. बट वायलेंस लाइक मी.'
प्रशांत नील का डायरेक्शन बेमिसाल
कहानी हो गई तो अब बात पहले डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले की कर लेते हैं. एक चीज जो प्रशांत नील को बहुत अच्छे से आती है, वो है अपनी बनाई दुनिया का इंट्रो ऑडियंस को देना और कहानी सुनाते-सुनाते आपको उस दुनिया में खींचकर उसका हिस्सा बना लेना. ये उन्होंने 'केजीएफ 1' में भी किया था. और एक बार फिर 'सलार' के साथ कर रहे हैं. प्रशांत ने बहुत ही इत्मीनान से खानसार की दुनिया को बनाया है. अगर आपने कुछ दिन पहले 'सलार' की कास्ट का डायरेक्टर एसएस राजमौली संग इंटरव्यू देखा होगा तो आपको याद होगा कि पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत ने एक बोर्ड तैयार किया था, जिसपर खानसार के हर किरदार, हर ट्राइब, इतिहास की डीटेल लिखी थी. उस डीटेल को प्रशांत नील ने अपने हर सीन, फ्रेम और सीक्वन्स में बेहतरीन तरीके से पिरोया है.
इस कहानी में कई किरदार हैं, छोटे और बड़े. कई ट्राइब हैं, छोटी और बड़ी. लेकिन एक को लेकर भी आपको कन्फ्यूशन नहीं होती कि कौन-कौन है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में हुई एक चीज का असर देशभर में हो रहा है. खानसार के लोग उसके अंदर के साथ-साथ बाहर दुनिया में भी रहते हैं. ऐसे में आपको बहुत सारी अलग-अलग लोकेशन पर अलग-अलग चीजें होती नजर आएंगी. इस सीक्वेंस इसको देखते हुए मिलने वाले थ्रिल में है, क्योंकि आपको पता है कि आगे आपकी सोच से परे कुछ होने जा रहा है. आप जिन चीजों के लिए खुद को तैयार करते हैं प्रशांत नील ने 'सलार' में उससे दो कदम ऊपर उठकर एक्शन और ड्रामा सर्व किया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.