
Saif Ali Khan ने खरीदी नई गाड़ी, तैमूर ने की सैर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
AajTak
सैफ अली खान और करीना कपूर के घर नया मेहमान आया है. यह जीप रैंग्लर है, जिसकी कीमत 67 लाख ऑन रोड बताई जा रही है. यह एक ऑफ रोड गाड़ी है. तैमूर अली खान ने इस गाड़ी में सबसे पहले राइड ली है. इस दौरान के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर नया मेहमान आया है. यह कोई और नहीं, बल्कि नई गाड़ी है. सैफ ने 63 लाख की नई जीप रैंग्लर गाड़ी खरीदी है. कुछ महीनों पहले सैफ अली खान और करीना कपूर खान को इस गाड़ी के टेस्ट ड्राइव लेते देखा गया था. दोनों ने उसी समय इसे बुक करा दिया था, लेकिन घर लेकर वह अब अक्टूबर के महीने में आए हैं. सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की ब्लैक ब्यूटी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.
सैफ और करीना की लग्जूरियस राइड है जीप रैंग्लर तैमूर अली खान पहले हैं, जिन्होंने इसी ड्राइव ली है. वह स्कूल आज इसी गाड़ी में गए हैं. शुरुआत से पता है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान को ऑफ रोडिंग कार्स बेहद पसंद आती रही हैं. जीप रैंग्लर, सैफ काफी समय से खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे. गाड़ी की डिटेल्स और प्राइसिंग के बारे में बात की जाए, तो इसके दो ही वेरिएंट आते हैं. पहला वेरिएंट 57 लाख रुपये का है. वहीं, दूसरा वेरिएंट इसका 63 लाख रुपये का है. लेकिन ऑन रोड प्राइस गाड़ी की 67 लाख रुपये है.
जीप रैंग्लर के लिए कहा जाता है कि इस गाड़ी में कम्फर्ट तो मिलता ही है, साथ ही जब आप इस गाड़ी में बैठकर खराब रोड पर जाते हैं तो भी पता नहीं लगता. स्मूद ड्राइव के लिए यह कार नहीं बनी है. ऑफ रोडिंग के लिए यह बनाई गई है. इसी साल जीप रैंग्लर रूबीकॉन लॉन्च हुई थी. सैफ और करीना ने इसकी टेस्ट ड्राइव लेकर बुकिंग करा दी थी. गाड़ी में कई फीचर्स है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
जो सैफ और करीना ने जीप रैंग्लर ली है, वह विलीज एडिशन कार है. इसमें रॉक रेल्स लगी हैं, 32 इंच के मड टेरेन टायर्स हैं, ब्लैक और टैन एडिशन दोनों ने खरीदा है. इसमें 3.0 लीटर डीजल वी6 है जो 260 हॉर्सपावर का है. 422 एलबी फीट टॉर्क है. इसमें आठ स्पीड ऑटोमैटिक हैं. ऑफ रोडिंग के लिए जीप रैंग्लर बेस्ट कार मानी जाती है. इसमें कार्गो स्पेस मिलता है और सीट का कम्फर्ट काफी अच्छा है. बॉक्सी डिजाइन और काफी शार्प कर्व्ज हैं. बोनट को ग्रिल के साथ मर्ज किया गया है, जिससे इसमें काफी डीप डायमेनशन नजर आता है. बॉलीवुड के इस पावर कपल के पास पहले से ही काफी लग्जूरियस गाड़ियां हैं. करीना कपूर मर्सेडीज में चलती हैं. वहीं, सैफ अली खान रेंज रोवर में चलना पसंद करते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.