
Sahitya Aajtak 2023 Lucknow: जिन एक्टर्स ने की 'विक्की डोनर' रिजेक्ट, उन्हें राइटर जूही ने इस वजह से कहा शुक्रिया
AajTak
'पीकू' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं जूही चतुर्वेदी, लखनऊ में हुए साहित्य आजतक 2023 का हिस्सा थीं. बातचीत में जूही ने बताया कि 'विक्की डोनर' की स्क्रिप्ट कई एक्टर्स ने रिजेक्ट की थी. लेकिन ये फिल्म उनके, आयुष्मान खुराना और शूजित सरकार के करियर में एक बड़ा मील का पत्थर बन गई.
नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं फिल्म राइटर जूही चतुर्वेदी, शनिवार को लखनऊ में साहित्य आजतक के मंच पर मौजूद थीं. लखनऊ में ही पली-बढ़ीं जूही ने बताया कि उनके लिए ये शहर कितना मायने रखता है. 'पीकू', 'अक्टूबर' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी बेहतरीन फिल्में लिख चुकीं जूही चतुर्वेदी ने बताया कि लखनऊ में गुजारे वक्त के अनुभव, आज भी उनकी राइटिंग में काम आते हैं.
अपनी फिल्मों और जिंदगी पर बात करते हुए जूही ने कहा, 'लखनऊ में एक फुर्सत है, एक तसल्ली है... और ये शहर अपने-आप में एक खयाल है.' साहित्य आजतक में बात करते हुए जूही ने बताया कि उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' की स्क्रिप्ट कई एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दी थी.
विक्की डोनर रिजेक्ट करने वालों को कहा शुक्रिया जूही चतुर्वेदी ने बातचीत में बताया कि विक्की डोनर की स्क्रिप्ट कई एक्टर्स ने रिजेक्ट की थी और कईयों के लिए फिल्म का टॉपिक उनकी पसंद से बहुत अलग था. लेकिन जूही ने फिल्म रिजेक्ट करने वालों का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कहा, 'अगर वो लोग रिजेक्ट नहीं करते, तो हमें आयुष्मान खुराना नहीं मिलते. वो अपनी पहली फिल्म करने के लिए डेस्पिरेट थे. मैं भी अपनी पहली फिल्म बनने के लिए डेस्पिरेट थी.'
लड़की होकर 'ऐसे' टॉपिक पर लिखना जूही ने बताया कि 'विक्की डोनर' की कहानी से बहुत लोग हैरान हुए थे कि वो लड़की होकर स्पर्म-डोनेशन जैसे टैबू टॉपिक पर लिख रही थी. उन्होंने कहा कि लिखने में, राइटर के जेंडर से कोई फर्क नहीं पड़ता मगर उसमें सेंसिटिविटी होनी चाहिए. जूही ने 'गाइड' फिल्म का उदाहरण दिया, जिसमें लीड महिला किरदार शादीशुदा है और उसे दूसरे आदमी से प्यार हो जाता है. 'गाइड' के राइटर आर के नारायण थे और उन्होंने पुरुष होकर भी महिला किरदार की सेंसिटिविटी को बहुत बारीकी से उतारा था. जूही ने लखनऊ के बारे में कहा कि हर राइटर को लिखने के लिए एक रॉ मैटीरियल चाहिए जो उन्हें इस शहर से मिला. उन्होंने कहा कि आज भले वो मुंबई में काम कर रही हैं और वहां ज्यादा एक्टिव हैं, मगर उनके अनुभव लखनऊ से ही सहेजे हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो कितनी 'मुंबई वाली' हो गई हैं? तो जूही ने कहा कि अब वो 'दाएं-बाएं' की बजाय 'बाजू में' बोलने लगी हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.