Sahara India परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, अंबाला में कंपनी एजेंट्स ने ही दर्ज कराया मुकदमा
Zee News
शिकायतकर्ता का दावा है कि जिले में करीब 15 हजार निवेशकों का करोड़ों रुपया फंसा हुआ है. अंबाला में मौजूद दफ्तर में रोजाना लोग अपने रुपये की आस में आते हैं लेकिन अदायगी नहीं हो रही है.
अंबाला: सहारा इंडिया (Sahara India) परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं. चेयरमैन सुब्रत रॉय, डॉयरेक्टर ओपी श्रीवास्तव व अन्य प्रांतीय अधिकारियों पर कंपनी के ही एजेंटों ने अंबाला कैंट सदर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. अंबाला में मौजूद कंपनी दफ्तर पर फिलहाल ताला लटका हुआ है. शिकायतकर्ता का दावा है कि जिले में करीब 15 हजार निवेशकों का करोड़ों रुपया फंसा हुआ है. अंबाला में मौजूद दफ्तर में रोजाना लोग अपने रुपये की आस में आते हैं लेकिन अदायगी नहीं हो रही है. इसके इलावा एक अन्य शिकायतकर्ता ने बताया कि वे सभी सहारा इंडिया में बीते 15 साल से बतौर एजेंट का काम करते हैं. उन्होंने इनवेस्टर्स का करोड़ों रुपये कंपनी में जमा कराया है. इनका मैच्योरिटी पीरियड पूरा हो चुका है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?