Sachin Vaze के लिए बिजनेसमैन कराता था होटल में रूम बुक, NIA को मिली अहम जानकारी
Zee News
एनआईए (NIA) की जांच में खुलासा हुआ है कि सचिन वझे (Sachin Vaze) ने एक फेक आईडी का इस्तेमाल होटल ट्राइडेंट में रुकने के लिए किया था. होटल में कमरा बुक कराने वाले व्यापारी के बारे में NIA ने पता लगा लिया है.
मुंबई: 100 करोड़ रुपये की उगाही और एंटीलिया केस (Antilia Case) मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सचिन वझे (Sachin Vaze) के मददगारों के बारे में कुछ और अहम जानकारी मिली है. सनिच वझे गिरफ्तारी से पहले फेक आईडी देकर मुंबई के ट्राइडेंट होटल में रुका था. एनआईए (NIA) ने वझे के लिए होटल बुक कराने वाले का पता लगा लिया है. जांच में एक ज्वेलरी का शोरूम चलाने वाले व्यापारी की सचिन वझे (Sachin Vaze) से नजदीकी सामने आई है. यही व्यापारी सचिन वझे के लिए साउथ मुंबई इलाके में होटल का रूम बुक किया करता था. इसी शख्स ने होटल ट्राइडेंट में सचिन वझे के लिए 100 दिन के लिए एक कमरा बुक किया था. ये व्यापारी सचिन वझे का बेहद खास रहा है. होटल ट्राइडेंट में रूम बुकिंग के लिए इस व्यापारी ने एक ट्रैवल एजेंसी को करीब 25 लाख रुपये दिए थे. इसी व्यापारी ने होटल ट्राइडेंट में फेक आईडी भी मुहैया करवाई थी.More Related News