Sachin Tendulkar: 'बस नंबर 315' की यादों में खोए सचिन तेंदुलकर, बताई अपनी फेवरेट सीट
AajTak
दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं.
दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर मुंबई में अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए नजर आए. सचिन ने कुछ दिन पहले बेस्ट (B.E.S.T.) बस में सफर को याद करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अब उन्होंने उन्ही पलों को याद करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में मुंबई के आइकन सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के दिनों को याद किया.
बस नंबर 315 के बारे में बात करते हुए सचिन काफी भावुक नजर आए. सचिन ने बताया कि उनके घर बांद्रा से शिवाजी पार्क तक का सफर वह इसी नंबर की बस के जरिए करते थे. सचिन अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए इसी नंबर की बस से सफर करते थे. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में सचिन ने अपनी पसंदीदा सीट का भी जिक्र किया. सचिन ने बताया कि वह अक्सर पीछे की सीट में एकदम किनारे बैठकर निकलते थे.
इसके साथ ही सचिन ने मजाकिया लहजे में बताया कि कभी-कभी उस सीट पर हवा की वजह से नींद भी आ जाती थी. और साथ ही कई बार वह अपना स्टॉप भी भूल गए. वह अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि इन सभी चीजों से उन्हें खुशी मिलती है. सचिन तेंदुलकर ने अपना पेशेवर क्रिकेट करियर बेहद छोटी उम्र में ही शुरू किया था. सचिन ने साल 1988 में महज 15 साल की उम्र में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था.
घरेलू क्रिकेट में डेब्यू के एक साल बाद ही सचिन तेंदुलकर को साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इंटरनेशनल डेब्यू किया. सचिन कम उम्र में मिले इस मौके के बाद 2013 तक लगातार 24 वर्षों तक भारतीय टीम के सदस्य रहे. इस बीच उन्होंने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी-20 मुकाबला भारत के लिए खेला. सचिन विश्व क्रिकेट में वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.