![RVNL Share: रेलवे की कंपनी को मिला 439 करोड़ का ऑर्डर... शेयरों में तूफानी तेजी, निवेशक गदगद!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6628ef12b9ce3-20240424-243753593-16x9.jpg)
RVNL Share: रेलवे की कंपनी को मिला 439 करोड़ का ऑर्डर... शेयरों में तूफानी तेजी, निवेशक गदगद!
AajTak
सरकारी कंपनी रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Ltd) ने बताया कि उसकी सहायक कंपनियों JV और KRDCL ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट के लिए सबसे कम लागत वाली बोली लगाई है.
रेलवे सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी को संयुक्त कारोबार में बड़ा ऑर्डर मिला है, जिस कारण उसके शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. इसके शेयर आज करीब 3 फीसदी चढ़कर 285.50 रुपये पर बंद हुए. पिछले पांच दिन के दौरान रेलवे का ये स्टॉक 10% से ज्यादा चढ़ चुका है और एक महीने के दौरान इस शेयर ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सरकारी कंपनी रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Ltd) ने बताया कि उसकी सहायक कंपनियों JV और KRDCL ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट के लिए सबसे कम लागत वाली बोली लगाई है. साउथ रेलवे की ओर से यह बोली आमंत्रित की गई थी. इस प्रोजेक्ट के तहत इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) शामिल है.
439 करोड़ का प्रोजेक्ट रेलवे का यह प्रोजेक्ट 42 महीने में पूरा किया जाना है, जिसके कुल लागत 439 करोड़ रुपये है. बता दें आरवीएनएल भारतीय रेलवे की कार्यकारी शाखा है और मंत्रालय की ओर से पेश किए गए प्रोजेक्ट के तहत काम करती है. बुधवार को इसके शेयर इंट्राडे के दौरान 3.13% बढ़कर 286 रुपये पर पहुंच गए थे. आरवीएनएल के कुल 10.88 लाख शेयरों में 30.76 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
345.60 रुपये तक गया था RVNL का स्टॉक बीएसई पर आरवीएनएल का मार्केट कैप बढ़कर 59131 करोड़ रुपये हो गया. आरवीएनएल शेयरों का एक साल का बीटा 1.3 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत अधिक अस्थिरता का संकेत देता है. 23 जनवरी, 2024 को यह स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 345.60 रुपये और 25 अप्रैल, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 88.50 रुपये पर पहुंच गया था.
एक साल में इतना मुनाफा रेलवे के इस शेयर ने एक साल में जबरदस्त छलांग लगाया है. रेल विकास निगम के शेयर एक साल पहले 104 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन अब 285.50 रुपये प्रति शेयर पर हैं. इस अवधि के दौरान रेल विकास निगम ने 172.94% का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में ये शेयर 88.89% चढ़ा है.
(नोट-शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.