Russia: पुतिन विरोधी नवालनी पाए गए गबन मामले के दोषी, रूसी अदालत ने सुनाई 9 साल की सजा
AajTak
Russia News:
रूस की एक अदालत ने बड़े पैमाने पर धन की हेराफेरी के आरोप में एलेक्सी नवलनी को दोषी पाया है. अदालत ने नवलनी को इस नए मामले में 9 साल की सजा सुनाई है. पहले से जेल में बंद राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक को अब और 13 साल कारावास में गुजारने पड़ेंगे.
मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलेक्सी नवलनी पहले से ही मॉस्को से 100 किलोमीटर पूर्व पोक्रोव में कड़ी सुरक्षा वाली जेल में सजा काट रहे हैं. जज मार्गरीटा कोटोवा ने नवलनी को जेल के अंदर एक अस्थायी अदालत में दोषी करार दिया. जज ने यह भी फैसला सुनाया कि नवलनी को 1.2 मिलियन रूबल (लगभग 11,500 डॉलर) का जुर्माना देना होगा. नवलनी इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं.
द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते ही राज्य के वादी ने जज से नवलनी को धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना के आरोप में अतिरिक्त 13 साल की जेल की सजा देने का अनुरोध किया था.
जांचकर्ताओं ने नवलनी पर अपने राजनीतिक संगठनों को दिए गए दान में 4.7 मिलियन डॉलर से अधिक हेराफेरीकरने का आरोप लगाया है.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?