
Rupali Ganguly को मिला बड़ा मौका, सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने किया फोटोशूट
AajTak
डब्बू रतनानी संग रुपाली गांगुली ने जो फोटोशूट किया है, उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रुपाली ने फोटोज शेयर करते हुए डब्बू रतनानी का शुक्रिया अदा भी किया है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी सोशल मीडिया पर अक्सर सेलेब्स संग फोटोशूट्स शेयर करते हैं. इस बार कोई और नहीं, बल्कि अपनी अनुपमा संग इन्होंने फोटोज शेयर की हैं. रुपाली गांगुली ने भी इन फोटोज को शेयर किया है. टीवी इंडस्ट्री की रुपाली गांगुली जानी-मानी अभिनेत्री हैं. आजकल इनका शो 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में काफी अच्छी रैंकिंग रख रहा है. दर्शकों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी देखने को मिल रही है. इसमें आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स हर किसी के बीच चर्चा का पात्र बने हुए हैं.
डब्बू संग रुपाली का फोटोशूट डब्बू रतनानी संग रुपाली गांगुली ने जो फोटोशूट किया है, उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रुपाली ने फोटोज शेयर करते हुए डब्बू रतनानी का शुक्रिया अदा भी किया है. रुपाली ने लिखा, "फ्रेम में मैजिक कैसे दिखाना है, यह शख्स अच्छी तरह से जानते हैं. इनके साथ शूट करने में हमेशा से ही मजा आया है." फोटोज में देखा जा सकता है कि रुपाली गांगुली साड़ी में नजर आ रही हैं.
पहली फोटो में रुपाली गांगुली ने कॉटन सिल्क पहनी है, जिसपर गोल्डन चौड़ा बॉर्डर है. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप से नैचुरल लुक दिया है. इस मस्टर्ड कलर की साड़ी के साथ रुपाली ने प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है, जिसकी बाजू पर टैसल्स लगे हुए हैं. माथे पर लाल बिंदी लगाई है और पिंक लिपस्टिक से अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
Rupali Ganguly Birthday: 45 साल की होने जा रहीं टीवी की अनुपमा, फैंस से मांगा स्पेशल गिफ्ट
वहीं, दूसरी फोटो में रुपाली गांगुली ने हल्के पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है. बेज कलर का ही साड़ी के साथ का ब्लाउज कैरी किया हुआ है. मेकअप और बाकी का लुक रुपाली का पहले वाली साड़ी के साथ का ही है. फैन्स के बीच रुपाली गांगुली के इस फोटोशूट की काफी चर्चा हो रही है. फोटोज में देख सकते हैं कि रुपाली गांगुली के साथ सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि रुपाली गांगुली से पहले डब्बू रतनानी के साथ शहनाज गिल ने फोटोशूट किया था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.