Runway 34 & Heropanti 2 Box Office Collection Day 1: 'रनवे 34' की धीमी उड़ान, टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती' के आगे फीके पड़े अजय देवगन
AajTak
बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्म KGF 2 की सुनामी के बीच दो हिंदी फिल्मों ने एंट्री मारी है. अजय देवगन की रनवे 34 का टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 में क्लैश हुआ. दोनों फिल्मों में किसने बंपर ओपनिंग की, कैसा रहा इन दो मूवीज का फर्स्ट डे कलेक्शन, चलिए जानते हैं.
इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो हिंदी मूवीज का क्लैश हुआ. अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 का टाइगर श्रॉफ की मूवी हीरोपंती 2 से आमना सामना हुआ. अलग-अलग जोनर की ये फिल्में, मूवी लवर्स के लिए बड़ी ट्रीट लेकर आई. टाइगर की हीरोपंती जहां एक्शन और थ्रिल से भरपूर है, वहीं सच्ची घटनाओं से इंस्पायर अजय देवगन की रनवे 34 का भी लोगों में जबरदस्त क्रेज हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग किसने की, ये जानने की फैंस को बेताबी है. तो बिना देर किए बताते हैं दोनों फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में.
रनवे 34 की धीमी शुरुआत
अजय देवगन की रनवे 34 की क्रिटिक्स और फैंस ने जबरदस्त तारीफ की है. अजय और अमिताभ बच्चन की उम्दा एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन पहले दिन की कमाई के आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रनवे 34 की पहले दिन की उड़ान सुस्त रही है. फिल्म ने 3.50 करोड़ के साथ थीमी ओपनिंग की है. रनवे से ज्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन हीरोपंती 2 का बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी ने पहले दिन 7.50 करोड़ के साथ खाता खोला है. यकीनन टाइगर फैंस के लिए ये बड़ी न्यूज होगी.
Akshay Kumar की ट्रोलिंग से लिया सबक! KGF स्टार Yash ने ठुकाराई पान मसाला ब्रांड की डील, ऑफर हुए थे करोड़ों
टाइगर श्रॉफ ने मारी बाजी
टाइगर की हीरोपंती 2 को क्रिटिक्स ने भी अच्छा बताया है. टाइगर के डांस और एक्शन के ऊपर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लैला बनकर विलेनगिरी दिखाना दर्शकों को इंप्रेस कर गया है. टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने फिर से फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. पहले दिन की कमाई के ये आंकड़े देखने के बाद तो यही लगता है कि अजय देवगन के रनवे पर टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती की क्रैश लैंडिंग नहीं हुई है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रेस में हीरोपंती 2 बाजी मारती नजर आ रही है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.