RSS चीफ भागवत बोले- तमाम भारतीयों का DNA एक, CAA-NRC से हिंदू-मुस्लिम विभाजन नहीं
Zee News
दरअसल, RSS प्रमुख मोहन भागवत दो रोज़ा दौरे पर असम में हैं. बुधवार को एक प्रोग्राम में भागवत ने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का हिंदू-मुस्लिम तकसीम और कम्युनल नेगेटिव से कोई लेना-देना नहीं है.
गुवाहाटी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सरबराह मोहन भागवत ने कहा है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) से किसी मुसलमान को कोई दिक्कत नहीं होगी. आरएसएस प्रमुख ने गुवाहाटी में एक प्रोग्राम में कहा कि इन कानूनों का हिंदू-मुस्लिम तकसीम से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, RSS प्रमुख मोहन भागवत दो रोज़ा दौरे पर असम में हैं. बुधवार को एक प्रोग्राम में भागवत ने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का हिंदू-मुस्लिम तकसीम और कम्युनल नेगेटिव से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सियासी नफाद के लिए दो मुद्दों को उछाल रहे थे.More Related News