RRR का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचें Aamir Khan, Jr NTR-Ram Charan संग किया जबरदस्त डांस
AajTak
आमिर खान, जूनियर एनटीआर और राम चरण को स्टेज पर एक साथ डांस करते देख वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. जिन लोगों को स्टार्स का ये डांस लाइव देखने को मिला उनकी तो समझो लॉटरी लग गई.
गंगूबाई काठियावाड़ी में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जोर-शोर से आरआरआर (RRR) का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. 400 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. पर उससे पहले दिल्ली के इवेंट में टीम की स्टारकास्ट फिल्मी फैंस को इंप्रेस करती दिखी. सरप्राइज के तौर पर आमिर खान (Aamir Khan) भी फिल्म प्रमोशन का हिस्सा बने.
RRR टीम के साथ दिल्ली पहुंचें आमिर बीते रविवार जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), राम चरण (Ram Charan), एसएस राजमौली (S. S. Rajamouli) और आलिया भट्ट RRR के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली के कनॉट प्लेस पहुंचें थे. इस दौरान आमिर भी वहां फिल्म की स्टारकास्ट को सपोर्ट करते दिखे. उन्होंने इवेंट में ना सिर्फ राजमौली की फिल्म का प्रमोशन किया, बल्कि राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ कदम भी थिरकाये.
The Kashmir Files से पहले Vivek Agnihotri की ये फिल्में भी बटोर चुकीं हैं सुर्खियां
जब जिस इवेंट में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया और आमिर जैसे स्टार्स हों, वहां मस्ती के नाम धमाल होना तय है. प्रमोशन के दौरान RRR की स्टारकास्ट ने आमिर से नाटो नाटो गाने के सिग्नेचर स्टेप पर डांस करने की गुजारिश की. यही नहीं, आमिर ने अपना परफेक्शन दिखाते हुए सिग्नेचर स्टेप सीखने की कोशिश भी की.
इस फिल्म में रानी मुखर्जी को देख फिदा हो गए थे आदित्य चोपड़ा, 17 साल बाद इटली में की सीक्रेट वेडिंग
बस इसके बाद क्या था. आमिर खान, जूनियर एनटीआर और राम चरण को स्टेज पर एक साथ डांस करते देख वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. जिन लोगों को स्टार्स का ये डांस लाइव देखने को मिला उनकी तो समझो लॉटरी लग गई. वहीं जो लोग इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाये. वो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर खुश हो रहे हैं. दिल्ली आने से पहले फिल्म आरआरआर के निर्देशक राजमौली फिल्म स्टारकास्ट के साथ गुजरात पहुंचें थे. जहां वो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने फिल्म को प्रमोट करते देखे गये थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.