
RRKPK: करण जौहर की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, बदले कई सीन्स, अपशब्दों के इस्तेमाल पर लगी रोक
AajTak
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के ट्रेलर समेत अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही अपना तगड़ा फैन बेस तैयार कर चुकी है. इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखकर इसका सर्टिफिकेशन जारी किया गया है. फिल्म में कई गालियों का भी इस्तेमाल किया गया है.
करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का जबरदस्त क्रेज है. लीड रोल निभा रही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी फैंस के बीच खूब हिट हो रही है. जहां टीम इस फिल्म के प्रमोशन्स में जोर-शोर से लगी हुई है, वहीं सेंसर बोर्ड भी पूरी तरह से हरकत में आ गई है. फिल्म में बदलाव के आदेश देते हुए सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स पर अपनी कैंची चला दी है.
फिल्म में गालियों का इस्तेमाल
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के ट्रेलर समेत अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही अपना तगड़ा फैन बेस तैयार कर चुकी है. इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखकर इसका सर्टिफिकेशन जारी किया गया है. फिल्म में कई गालियों का भी इस्तेमाल किया गया है. वहीं सेंसर बोर्ड के हिसाब से एक आपत्तिजनक सीन भी है. ये देखते हुए बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. साथ ही गालियां हटाने का भी निर्देश दिया है.
TOI की रिपोर्ट को मानें तो, सेंसर बोर्ड ने करण जौहर और फिल्म के मेकर्स से लोक सभा के रेफरेंस वाला एक सीन हटाने की मांग की है. उन्होंने ऑर्डर दिया है कि फिल्म से वो डायलॉग हटा दें, जिसमें बंगाल सीएम ममता बनर्जी का नाम लिया गया है. वहीं बोर्ड ने गालियों वाले डायलॉग को भी हटाने की बात कही है. बताया गया है कि फिल्म गालियों का इस्तेमाल कई बार किया गया है. सेंसर बोर्ड के निर्देश का मान रखते हुए मेकर्स ने सभी जरूरी बदलाव कर दिए हैं. वहीं गालियों को दूसरे शब्दों से रिप्लेस कर दिया है.
महिलाओं से जुड़े बदलाव
इसके साथ ही फिल्म में एक शराब के एक ब्रांड ओल्ड मॉन्क का भी नाम लिया गया था. इसे भी बदलते हुए बोल्ड मॉन्क कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो, सेंसर को एक और सीन पर एतराज था, जहां महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स के स्टोर का सीन दिखाया गया था. बोर्ड के मुताबिक, ये सीन महिलाओं के स्तर को नीचा गिराता है. इसलिए मेकर्स से इसे भी हटाने के लिए कहा और शब्द को भी बदलने के निर्देश दिए.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.