Royal Enfield Classic 350: किलर लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई क्लॉसिक 350, कीमत है इतनी
AajTak
New Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड ने लंबे वक्त के बाद अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लॉसिक 350 को बड़ा अपडेट दिया है. इस बाइक के लुक और डिज़ाइन में बदलाव करते हुए इसे बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च किया गया है. पिछले मॉडल की तुलना में इसकी कीमत भी थोड़ी बढ़ी है.
Royal Enfield ने आखिरकार लंबे वक्त के बाद अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल Classic 350 को बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने अपनी नई क्लॉसिक 350 को घरेलू बाजार में बाजार में आधिकारिक तौर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक बाइक में कंपनी ने नए ग्रॉफिक्स, कलर और एडवांस फीचर्स को शामिल किया है जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नई क्लॉसिक 350 की शुरुआती कीमत 1,99,500 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 2,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तय की गई है.
Royal Enfield Classic 350 के कलर वेरिएंट्स:
नई क्लॉसिक 350 पांच नए वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और एमराल्ड शामिल हैं. ये बाइक कुल 7 रंगों में आ रही है. यानी ग्राहकों को कई अलग-अलग कलर ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा.हेरिटेज वेरिएंट में दो रंग होंगे - मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू. हेरिटेज प्रीमियम मेडेलियन ब्रॉन्ज़ कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि सिग्नल वेरिएंट कमांडो सैंड में उपलब्ध होगा. डार्क वेरिएंट गन ग्रे (कॉपर हाइलाइट के साथ ग्रे और ब्लैक की डुअल-टोन स्कीम) और स्टील्थ ब्लैक (ब्लैक ऑन ब्लैक स्कीम) कलर ऑप्शन में आएगा. इसके अलावा टॉप-स्पेक मॉडल एमराल्ड में क्रोम और कॉपर पिनस्ट्रिप के साथ रीगल ग्रीन कलर का ऑप्शन मिलेगा.
पावर और परफॉर्मेंस:
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. ये बाइक पहले की ही तरह 349 सीसी की क्षमता के सिंगल सिलिंडर 'J' सीरीज इंजन के साथ आती है. ये इंजन 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी इसके कुछ वेरिएंट्स को अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर के साथ पेश कर रही है. जो इसके रेट्रो लुक को थोड़ा मॉर्डन टच देते हैं.
Royal Enfield Classic 350 के वेरिएंट्स और कीमत:
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.