Rohit Sharma IND vs WI Series: रोहित शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी, इंडिया-वेस्टइंडीज टीम को भी मिल गया अमेरिकी वीजा
AajTak
टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. शुरुआती तीन मैच हो चुके, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अब आखिरी दो मुकाबले 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं. इसके लिए दोनों टीमों को अमेरिकी वीजा मिलने में समस्या आ रही थी...
Rohit Sharma IND vs WI Series: भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान रोहित शर्मा के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अमेरिकी वीजा मिल गया है. यानी अब पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में हो सकेंगे.
दूसरी अच्छी खबर ये है कि रोहित शर्मा अब पूरी तरह फिट हो गए हैं. वह आखिरी दो मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. रोहित को सीरीज के तीसरे मैच के दौरान कमर में चोट लगी थी.
दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. शुरुआती तीन मैच हो चुके, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अब आखिरी दो मुकाबले 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं. इसके लिए दोनों टीमों को अमेरिकी वीजा मिलने में समस्या आ रही थी. ऐसे में गयाना के प्रेसिडेंट ने हस्तक्षेप किया. इस वजह से अब दोनों टीमों को अमेरिका वीजा मिल गया है.
गयाना के राष्ट्रपति के दखल के बाद मिला वीजा
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने इस मामले में दखल दिया और इसके बाद भारतीय टीम समेत वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और स्टाफ को अमेरिकी वीजा मिल गया. इसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने भी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया है. बोर्ड ने कहा कि यह महामहिम के द्वारा एक सामयिक और राजनयिक तौर पर प्रभावशाली प्रयास था.
रोहित-राहुल ने वीजा के लिए दिया इंटरव्यू
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.