Rohit Sharma Blessed With A Baby Boy: दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा... ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आईं खुशियां
AajTak
Rohit Sharma Blessed With A Baby Boy: भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर खुशियां आईं हैं. वो दूसरी बार पिता बने. रीतिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित शर्मा की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कप्तान के घर खुशियां आई हैं.
Rohit Sharma Blessed With A Baby Boy: भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर खुशियां आईं हैं. वो दूसरी बार पिता बने. रीतिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित शर्मा की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कप्तान के घर खुशियां आई हैं.
बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. पहले कहा गया था कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. मगर अब जब वो पिता बन गए हैं, तो उम्मीद है कि वो पर्थ टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
बता दें कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं. उनके अलावा बाकी भारतीय टीम पहले ही पहुंच गई है और सभी ने पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. दूसरी ओर रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में उम्मीद है कि वो अब जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं.
केएल राहुल भी जल्द पिता बनने वाले हैं
दूसरी ओर भारतीय टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल के घर भी जल्द खुशियां आने वाली हैं. वो भी पिता बनने वाले हैं. हाल ही में राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है.
रीतिका की इस पोस्ट से खुल गया था राज
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.
IND vs AUS, Sarfaraz Khan KL Rahul: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान चारों प्लेयर चोटिल हुए हैं.