Rishabh Pant IPL 2024 Ban Update: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा आईपीएल में एक मैच के लिए बैन, जानें पूरा मामला
AajTak
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आईपीएल 2024 में बड़ा झटका लगा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्लो ओवर-रेट अपराध के लिए ऋषभ पंत को एक मैच के लिए निलंबित किया गया है, वहीं उन पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
Rishabh Pant Banned For One IPL 2024 Match: इंडियन प्रीमियर लीग खेल रही दिल्ली कैपिटल्स टीम को तगड़ा झटका है. उनके कप्तान ऋषभ पंत को सस्पेंड कर दिया गया है. ऋषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्लो ओवर-रेट अपराध के कारण एक मैच के लिए बैन किया गया है. वहीं पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पूरा मामला क्या है तो वह समझ लीजिए, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए एक मैच के लिए बैन किया गया है. दरअसल, पंत की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर 56 के दौरान स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई 2024 को हुआ था.
Keeper allrounder anyone? @IrfanPathan 😉#RP17 pic.twitter.com/FCGPkqAuZo
दरअसल, पंत ने मिनिमम ओवर रेट से संबंधित ऑफेंस के तहत आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पंत की टीम का इस सीजन का यह तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए बैन किया गया. अब इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने दी थी फैसले को चुनौती, फिर... आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी. इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया. लोकपाल ने इसके बाद इस मामले की वर्चुल सुनवाई की. इसके बाद मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी माना गया. आईपीएल में ऐसे लगता है स्लोओवर रेट होने पर जुर्माना आईपीएल की स्लो ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत यदि किसी टीम के कप्तान से पहला अपराध होता है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. अगर किसी आईपीएल सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. यदि तीसरी बार गलती हुई, तो कप्तान पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.
आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी. इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया. लोकपाल ने इसके बाद इस मामले की वर्चुअल सुनवाई की. इसके बाद मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी माना गया.
दिल्ली कैपिटल्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. दिल्ली 12 मैचों में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मैच 12 मई को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. उस मैच में ऋषभ पंत नहीं खेल पाएंगे.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.