
Rimi Sen के साथ बिजनेसमैन ने किया फ्रॉड, 4.14 करोड़ रुपये लेकर फरार
AajTak
खबर है कि रौनक व्यास ने रिमी सेन को 28 से 30 परसेंट फायदे का लालच लेकर उनसे 4.14 करोड़ रुपये लिये थे. यह पैसे उन्होंने रिमी के प्रोडक्शन हाउस के जरिए एक नए बिजनेस वेंचर के लिए लिये थे. रिमी का कहना है कि उन्हें वापसी में कोई पैसा नहीं मिला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने गोरेगांव के एक बिजनेसमैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. रौनक जतिन व्यास नाम के शख्स पर रिमी ने 4.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का इल्जाम लगाया है. रिमी का कहना है कि शख्स ने उनसे इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसे लिये थे. खार पुलिस ने रौनक पर आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत शिकायत दर्ज कर ली है. मुजरिम की तलाश भी की जा रही है.
जिम में हुई थी दोनों की मुलाकात
खबर है कि रौनक व्यास ने रिमी सेन को 28 से 30 परसेंट फायदे का लालच लेकर उनसे 4.14 करोड़ रुपये लिये थे. यह पैसे उन्होंने रिमी के प्रोडक्शन हाउस के जरिए एक नए बिजनेस वेंचर के लिए लिये थे. रिमी का कहना है कि उन्हें वापसी में कोई पैसा नहीं मिला. उन्होंने यह भी कहा कि बिजनेसमैन ने तब से उनसे हर तरीके से बातचीत बंद कर दी है. रिमी के मुताबिक, यह सब 2019 में शुरू हुआ था जब उनकी मुलाकात रौनक से अंधेरी के जिम में हुई थी.
कपड़ों पर कमेंट करने पर Sussanne Khan की बहन को Urfi Javed का करारा जवाब, लिखा- आप पहने तो टेस्टफुल, मैं पहनूं तो घटिया
ज्यादा फायदा होने का किया था वादा
इस मामले में पुलिस ने बताया कि रिमी सेन ने अपने बिजनेस पार्टनर से इस रौनक के ऑफर को डिस्कस किया था. इसके बाद उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए उनके साथ एग्रीमेंट को साइन किया. उस समय रौनक ने रिमी को सिक्योरिटी के नाम पर 3.50 करोड़ रुपये दिए थे. फरवरी 2019 से लेकर जुलाई 2019 तक रिमी सेन ने व्यास के फर्म में एक करोड़ रुपये डाले. इसके बाद व्यास ने उन्हें इसके बदले 40 परसेंट रिटर्न देने का वादा किया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.