Religious Conversion: सरकारी चैंबर में धर्म परिवर्तन का रैकेट चला रहा था वकील? BCD ने सस्पेंड किया लाइसेंस
Zee News
दिल्ली में एक सरकारी चैंबर को मस्जिद का नाम देकर वहां धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाने का मामला सामने आया है. दिल्ली बार काउंसिल (BCD) ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी वकील पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली बार काउंसिल (BCD) ने अपने चैंबर में धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाने के आरोप में कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) के एक वकील का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. काउंसिल ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई है. जिसने आरोपी वकील को उसके सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. BCD के सचिव पीयूष गुप्ता ने कहा कि काउंसिल को पटपड़गंज निवासी सोहन सिंह तोमर नाम के एक व्यक्ति की शिकायत मिली थी. उस कंप्लेंट में आरोप लगाया गया था कि इकबाल मलिक (Iqbal Malik) नाम का एक वकील अपने चैंबर का इस्तेमाल धर्म परिवर्तन और मुस्लिम विवाह (निकाह) कराने के लिए कर रहा है.More Related News