![Reliance Q4 results : आ गए देश की सबसे बड़ी कंपनी के तिमाही नतीजे... हर शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड का ऐलान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/662673a853e85---------18-951-222646617-16x9.jpg)
Reliance Q4 results : आ गए देश की सबसे बड़ी कंपनी के तिमाही नतीजे... हर शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड का ऐलान
AajTak
Reliance Rs 10 Dividend : अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही रिलायंस ने शेयरधारकों को हर शेयर पर डिविडेंड का तोहफा दिया है.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों (Reliance Q4 Result) का ऐलान कर दिया है. FY24 की जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का नेट प्रॉफिट 18,951 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 11 फीसदी उछलकर 2.40 लाख करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही नतीजे जारी करने के साथ-साथ रिलायंस की ओर से डिविडेंड (Reliance Dividend) का भी ऐलान किया गया है.
अनुमान से बेहतर आए कंपनी के नतीजे रिलायंस द्वारा घोषित किए गए नतीजों के मुताबिक, कंपनी का नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में 18,951 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 19,299 करोड़ रुपये था. यानी कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 1.80 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट एनालिस्ट्स के पूर्वानुमानों से बेहतर रहा है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्लेषकों को उम्मीद थी कि आयल-से-टेलीकॉमी तक का कोराबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के के मुनाफे में 5-10 फीसदी की गिरावट आ सकती है.
मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries की ओर से कहा गया कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान परिचालन से उसका कंसोडिलेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,40,715 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,16,265 करोड़ रुपये था. इसे लेकर एनालिस्ट्स का अनुमान दोहरे अंकों में वृद्धि का ही था.
Reliance ने बना दिया ये रिकॉर्ड अरबपति मुकेश अंबानी की Reliacne Industries Ltd ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि वित्त वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 10 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया है और ऐसा करने वाली RIL पहली भारतीय कंपनी बन गई है. समीक्षाधीन वर्ष के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का टर्नओवर 2.6 फीसदी के इजाफे के साथ बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपये था. इसके अलावा 31 मार्च को समाप्त फाइनेंशियल ईयर में रिलायंस इंडस्ट्रीज का EBITDA 16.1 फीसदी बढ़कर 1.79 लाख करोड़ रुपये हो गया.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.